ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉब लिंचिंग पर केंद्र की एडवाइजरी,कहा- रोक के लिए उठाएं सख्त कदम

गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा- ‘लोगों को जागरुक करें’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया के जरिए फैलती जानलेवा अफवाहों पर गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. गृह मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें राज्यों से अपील की गई है कि वह सोशल मीडिया के जरिए बच्चा चोरी की अफवाहें फैलने और इन अफवाहों को लेकर होने वाली मॉब लिचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं.

गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वह राज्य पुलिस को इस तरह की घटनाओं और अफवाहों पर नजर रखने के लिए और चौकसी बरतें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों को जागरुक करें

गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को दिए निर्देश में कहा है, 'जिला प्रशासन को आदेशित किया जाए कि वह अफवाहों के प्रभाव में आ जाने वाले इलाकों को चिह्नित करें और वहां के समुदाय को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करें.'

गृह मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया है कि अफवाह से प्रभावित लोगों के बीच आत्मविश्वास पैदा करने के कार्यक्रम आयोजित करें और उन्हें बताएं कि बच्चों को अगवा किए जाने या फिर ऐसी आशंका की पहले शिकायत करें. गृह मंत्रालय ने ऐसे मामलों में उचित जांच की बात भी कही है.

WhatsApp पर अंधा यकीन कितना खतरनाक है.

जानने के लिए देखिए ये वीडियो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×