छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी पर सरकारी जमीन कब्जा करने और उसपर रिसॉर्ट बनवाने का आरोप लगा है. सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक वन विभाग की 4.12 एकड़ जमीन पर बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी सविता अग्रवाल और उनके बेटे रिसॉर्ट बनवा रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जमीन के कागजों से पता चलता है कि सरिता अग्रवाल ने 12 सितंबर 2009 को वन विभाग की 4.12 हेक्टेयर जमीन को कुल 5,30,600 रुपए में खरीदा था.
वहीं, आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, यह जमीन असल में एक किसान विष्णु राम साहू की थी. जिन्होंने साल 1994 में पब्लिक वेलफेयर के लिए तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार में जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) को दान दिया था. बाद में वह जमीन वन विभाग को ट्रांसफर कर दी गई. नौ साल बाद, 22.90 लाख रुपये इस जमीन में पेड़ लगाने पर खर्च किए गए थे.
मामले को बढ़ता देख मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मंत्रालय ने इन आरोपों का लिखित जवाब देते हुए कहा कि “इस मामले में कोई कार्रवाई करना संभव नहीं है.”
छत्तीसगढ़ के सिरपुर इलाके के पास बन रहा है रिसॉर्ट
छत्तीसगढ़ के सिरपुर इलाके के पास श्याम वाटिका नाम के इस रिसॉर्ट का निर्माण किया जा रहा है. आदित्य श्रीजान प्राइवेट लिमिटेड और पूर्व वंजिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी इस रिसॉर्ट के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इन दोनों कंपनियों में मंत्री बृजमोहन की पत्नी सरिता और बेटे डायरेक्टर हैं.
कैसे सामने आया मामला?
यह मामला तब सामने आया जब साल 2015 में महासमुंद जिले के किसान मजदूर संघ के सदस्य ललित चन्द्र साहू ने जिला कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल और तत्कालीन रायपुर कमिशनर अशोक अग्रवाल को पत्र लिख कर मामले को उठाया. सितंबर 2009 में खरीदी गई इस जमीन के बारे में रमन सिंह सरकार के कई अधिकारियों ने भी सवाल उठाए थे.
कौन है बृजमोहन अग्रवाल?
बृजमोहन अग्रवाल 1990 से अबतक रायपुर से विधायक हैं. वो इस वक्त छत्तीसगढ़ के रमन सिंह सरकार में एग्रीकल्चर, जल संसाधन और धार्मिक ट्रस्ट मंत्री हैं. जब उनकी पत्नी ने जमीन खरीदी थी तो वो शिक्षा, लोक निर्माण, संसदीय कार्य, पर्यटन और संस्कृति मंत्री थे.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: टॉर्च की रोशनी में चलने को मजबूर है ‘नागलोक’ का अस्पताल
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)