ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में बाढ़ से 269 लोगों की मौतः गृहमंत्री

भारी बारिश के बाद बने बाढ़ के हालातों का जायजा लेेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु के हालातों पर लोकसभा में बोले गृहमंत्री

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में तमिलनाडु में लगातार बारिश से आयी बाढ़ पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ की त्रासदी से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश ने पिछले 100 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आज 12 बजे दिन में हवाई सर्वे के लिए चेन्नई गए हैं.

भारी बारिश के बाद बने बाढ़ के हालातों का जायजा लेेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं.
लोकसभा में बोलते गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फोटो- Loksabha TV)
बाढ़ के प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए नौसेना, भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है. पानी में फंसे लोगों को पीने के पानी, दवाइयां और खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री हालातों का जायजा लेने चेन्नई गए हैं. उनके वापस आने के बाद हालातों को ध्यान में रखते हुए हर संभव मदद की जाएगी.
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

बीते 30 नवंबर की रात साढ़े आठ बजे से अगले 24 घंटे तक चेन्नई में 350 मिली बारिश हुई, जो यहां पूरे दिसंबर माह में होनेवाली बारिश से 252 मिली अधिक है़. पिछले 24 घंटों में चेन्नई में बारिश थमी है, लेकिन नागापट्टनम से कुडलुरू के बीच 35 से 100 मिली बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले तीन चार दिनों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है.

गृहमंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण दूरसंचार और यातायात सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. उन्होंने बचाव और राहत कार्यों के बारे में भी सदन को जानकारी दी. राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमें लगाई गईं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाढ़ के हालातों का जायजा लेने चेन्नई रवाना हुए पीएम मोदी

भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई रवाना हो गए हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए राज्य सरकार की हर संभव मदद की जाएगी.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तमिलनाडु के राज्यपाल को लिखा पत्र

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तमिलनाडु के राज्यपाल डॉ. रोसैया को पत्र लिख कर राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बारे में जानकारी मांगी है.

बारिश भले ही फिलहाल थम गई है लेकिन पूरी तरह से बंद नहीं हुई है. मौसम विभाग के एक कर्मचारी एलएस राठौर ने चिंता जताई है कि “हल्की बूंदा बांदी भी बचाव अभियान में बाधा साबित हो रही है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारी बारिश ने तमिलनाडू के कई इलाकों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी भारी बारिश के बाद हुए जलभराव से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

भारी बारिश के बाद बने बाढ़ के हालातों का जायजा लेेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं.
तमिलनाडू के चेन्नई में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है (फोटोः PTI)

इंडियन नेवी, आर्मी, नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स, नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट अथॉरिटी के अलावा स्वंयसेवी संगठन भी बाढ़ पीढ़ितों की मदद में जुटे हैं.

राज्य में हुई भारी बारिश के चलते अब तक करीब 197 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि सड़क, रेल और हवाई यातायात सभी ठप्प हो चुके हैं, जिसके चलते महानगरों में भी सामान्य जनजीवन थम गया है.

भारी बारिश के बाद बने बाढ़ के हालातों का जायजा लेेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं.
चेन्नई में बुधवार को भारी बारिश के बाद पानी में डूबे रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेन (फोटो: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल चेन्नई के हालातों पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट स्तर की बैठक की. केंद्र सरकार ने तमिलनाडू में भारी बारिश के चलते पैदा हुए हालातों को गंभीरता से लिया है.

बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव दलों ने राहत कार्य तेज किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×