ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेतन भगत की बुक ‘फाइव प्वाइंट्स समवन’ DU के सिलेबस में शामिल

चेतन भगत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और यूनिवर्सिटी का आभार जताया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अब मशहूर लेखक, उपन्यासकार चेतन भगत की नोवेल पढ़ेंगे. चेतन की फाइव प्वाइंट्स समवन को इंग्लिश आॅनर्स के स्टूडेंट्स के पाॅपुलर फिक्शन कोर्स में शामिल किया जा रहा है.

चेतन भगत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और यूनिवर्सिटी का आभार जताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ट्वीट के बाद लोगों ने चेतन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जवाब में चेतन ने ट्वीट कर कहा कि-

मेरे लिए अच्छा साहित्य वो है जो लोगों को छू जाए. चाहे वो अभी का हो या पुराना. ये वो चीज नहीं जो एलीट क्लब तय करता है.

  • चेतन भगत के नाॅवेल्स की करीब 7 मिलियन कॉपी बिक चुकी है. साल 2008 में न्यूयॉर्क टाइम्स ने उन्हें “भारतीय इतिहास का सबसे ज्यादा बिकने वाला अंग्रेजी भाषा का उपन्यासकार बताया था”.
  • चेतन भगत को सोसाइटी यंग अचीवर्स अवार्ड (2004), पब्लिशर्स रिकग्निशन अवार्ड (2005) मिल चुका है. इसके अलावा साल 2010 में उन्हें टाइम्स पत्रिका में दुनिया के सबसे प्रभावशाली 100 व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था.
  • चेतन की स्क्रीनराइटिंग में फिल्म काई पो चे! (2013) और 2 स्टेट्स (2014) और किक (2015) शामिल है. उन्होंने साल 2014 में 59वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में फिल्म काई पो चे के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता है.
  • चेतन की एक और लोकप्रिय नॉवेल है ‘हार्फ गर्लफेंड’ पर बनी फिल्म मई 2017 में रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×