ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chhath Puja Patna: इस ऐप से मिलेगी घर बैठे छठ से जुड़ी हर जानकारी

ऐप की मदद से स्थानीय लोग पटना में छठ कार्यक्रमों के बारे में भी जान सकेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छठ पूजा का त्योहार 2 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा. ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने छठ पूजा पटना (Chhath Puja Patna) नाम का एक ऐप लॉन्च किया है. जिसके जरिए छठ पूजा से जुड़ी हर जानकारी जनता को मिलेगी. इस ऐप की मदद से स्थानीय लोग पटना में छठ कार्यक्रमों के बारे में भी जान सकेंगे. यहां तक कि यह ऐप उन्हें घाट तक पहुंचाने का भी काम करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में छठ पूजा के लिए होने वाली तैयारियों का जायजा लिया. रविशंकर ने प्रशासन को आदेश दिया कि पटना के घाटों के दौरान साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए उपयुक्त इंतजाम करें. इसके अलावा घाटों पर छठ पूजा के लिए आने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की भी बात कही.

जानिए कब है छठ पूजा

कार्तिक शुक्ल षष्ठी से शुरू होने वाले 4 दिनों तक चलने वाले त्योहार छठ पूजा को डाला छठ, छठी माई, छठ, छठ माई पूजा, सूर्य षष्ठी पूजा जैसे नामों से भी जाना जाता है. इसकी शुरुआत 31 अक्‍टूबर को नहाय खाय के साथ होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठ पूजा का शुभ मुहूर्त

इस साल सूर्यास्त के बाद पूजा का समय-17:35:42 बजे का है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं. छठ के आखिरी दिन व्रती महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं. उस दिन सूर्योदय का समय 6 बजकर 34 मिनट बताया जा रहा है. आखिरी दिन व्रती महिलाएं पूजा के लिए सुबह करीब 3-4 बजे उठती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×