छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सीटों पर कब्जा कर कांग्रेस ने सरकार बना ली है. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. छत्तीसगढ़ की कार्यकारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भूपेश बघेल को प्रदेश में सरकार बनाने के लिये आमंत्रित किया था. जिसके बाद अब शपथ लेकर बघेल छत्तीसगढ़ के नए सीएम बन गए हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में भूपेश बघेल के अलावा टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है.
देखें शपथ ग्रहण समारोह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भूपेश बघेल के किए तीन बड़े ऐलान
- छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. इसके तहत 16 लाख से ज्यादा किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जाएगा.
- मुख्यमंत्री भूपेश ने धान का मिनिमम सपोर्ट प्राइज 1700 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने का ऐलान कर दिया है.
- तीसरा अहम फैसला झीरम घाटी हमले से संबंधित लिया गया है. सीएम भूपेश ने झीरम घाटी हमले की जांच के लिए SIT का गठन करने का ऐलान किया है.
राहुल बोले, छत्तीसगढ़ वासियों का धन्यवाद
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद यहां की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्टीट कर लिखा, छत्तीसगढ़ वासियों का धन्यवाद. साथ ही समारोह की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने भी ली शपथ
सीएम भूपेश बघेल के अलावा इस शपथ ग्रहण समारोह में टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है.
बघेल ने ली सीएम पद की शपथ
छत्तीसगढ़ के नए सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस समारोह में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रमन सिंह सहित कई नेता मौजूद हैं.