छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादियों के हमले (Maoist attack) में दो आईटीबीपी जवान शहीद हो गए. सीनियर अधिकारियों के मुताबिक अचानक हुए इस हमले में जवानों को गोली लग गई, जिसके बाद दोनों जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों में आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट और उनके एक सहयोगी हैं.
कैंप से करीब 600 मीटर की दूरी पर हमला
आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के कैंप के नजदीक माओवादियों ने ये हमला किया. जब आईटीबीपी की एक छोटी टीम गश्त लगाकर लौट रही थी तो कैंप से महज 600 मीटर की दूरी पर माओवादियों ने उन पर घात लगाकर हमला बोल दिया.
इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद माओवादी एक एके-47, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलैस लेकर भाग गए. हमले की सूचना मिलते ही कैंप से आईटीबीपी की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पूरे इलाके की तलाशी की जा रही है. बता दें कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और माओवादियों के ऐसे कई हमले हो चुके हैं. पूरे प्रभावित इलाके में अर्धसैनिक बल इनके खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)