ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुकमा के वॉन्टेड नक्सली, सूचना देने वालों को 40 लाख तक का इनाम

इन नक्सलियों पर 3 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक के इनाम हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 24 अप्रैल को हुए हमले में शामिल नक्सलियों की पुलिस ने तस्वीरें जारी की हैं. इसमें हमले में शामिल आरोपियों के नाम, तस्वीर और दूसरी जानकारी दी है. ये ही नहीं, इन नक्सलियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की है.

24 अप्रैल को सुकमा में करीब 300 नक्सलियों ने 150 जवानों पर हमला बोल दिया था, जिसमें 25 जवान शहीद हो गए थे.


ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है वांटिड नक्सली-

इन नक्सलियों पर 3 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक के इनाम हैं
(फोटो: ANI)

इन पोस्टर में लिखा है, "यह नक्सली प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) का सदस्य है जिसकी जिला सुकमा पुलिस को तलाश है. जो व्यक्ति इसे जिंदा या मुर्दा पकड़ेगा या इसकी सूचना देगा या गिरफ्तार कराने में सहयोग करेगा, उसे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित इनाम राशि दी जाएगी. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम/पता गुप्त रखा जाएगा."

इन नक्सलियों पर 3 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक के इनाम हैं
(फोटो: ANI)
इन नक्सलियों पर 3 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक के इनाम हैं
(फोटो: ANI)
इन नक्सलियों पर 3 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक के इनाम हैं
(फोटो: ANI)
इन नक्सलियों पर 3 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक के इनाम हैं
(फोटो: ANI)

इन वॉन्टेड नक्सलियों पर 3 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक की इनाम राशि रखी गई है. हर पोस्टर पर पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर भी दिए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सुकमा में तैनात जवान थके और हताश हैं- गृह मंत्रालय की रिपोर्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×