ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सर्जिकल स्‍ट्राइक’ पर बोला चीन- LoC पर शांति बनाए रखें भारत, पाक

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चीन ने भारत और पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने का आग्रह किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना के नियंत्रण रेखा (LoC) के पार जाकर पाकिस्‍तान में सर्जिकल स्‍ट्राइक करने की खबरों पर चीन ने सधी प्रतिक्रिया जताई है. चीन ने भारत और पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने की अपील की है.

नियंत्रण रेखा पर इसी हफ्ते भारतीय सेना के कमांडों ने तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. LoC पर भारी गोलीबारी भी हुई. भारत-पाकिस्तान विवाद पर चीन ने तटस्थ रवैया अपनाया हुआ है.

चीन ने दोनों देशों से क्षेत्र में स्थिरता और शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा:

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमने इस बारे में रिपोर्ट देखी है. भारत और पाकिस्तान के दोस्त और पड़ोसी होने के नाते हम आशा करते हैं कि ऐसे मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाने का प्रयास जारी रखना चाहिए, जिससे दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता बनी रहे.
हुआ चुनयींग, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता, चीन  

बीजिंग में चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता भारतीय सेना के कमांडो द्वारा नियंत्रण रेखा से करीब 300 मीटर की दूरी पर जाकर तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं.

LoC पर जारी है गोलीबारी

इस बीच पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर बिना वजह गोलीबारी की.

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्‍तान ने छोटे और स्वचालित हथियारों के इस्तेमाल से नौशेरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने सुबह 9 बजे संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया. दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक गोलीबारी जारी रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक ने उकसाया, भारत ने बदला लिया

23 दिसंबर को राजौरी के केरी क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से अचानक किये गए हमले में एक मेजर समेत भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए थे. इसके जवाब में मंगलवार को भारतीय सेना के पांच स्पेशल कमांडो ने 'जैसे को तैसा' रणनीति के तहत नियंत्रण रेखा के 300 मीटर तक अंदर जाकर तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया.

रक्षा सूत्रों ने इसे ब्रिगेड कमांडर द्वारा स्थानीय स्तर पर 'सामरिक जवाबी कार्रवाई' बताया.

साल 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद, भारतीय सेना के सीमा पार जाकर कार्रवाई करने का यह पहला ऐसा मामला है, जिसकी जानकारी सार्वजनिक की गई है. इससे पहले राजौरी जिले और पुंछ में रविवार को भारतीय जवानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सेना की गोलीबारी में मारे गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×