सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं. अतिक्रमण के इस मामले में चीनी सैनिक भारत के सिक्किम सेक्टर में घुस आए. इस दौरान उनकी भारत-चीन सीमा की रक्षा कर रहे भारतीय जवानों के साथ तनातनी भी हुई.
चीनी सैनिकों ने दो बंकर भी ध्वस्त कर दिए. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बीते 10 दिन से सिक्किम के डोका ला जनरल क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच टकराव चल रहा है. चीन के सैनिकों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे को भी रोका.
भारतीय सैनिकों को करनी पड़ी मशक्कत
भारतीय सैनिकों को चीन के सैनिकों को भारतीय सीमा में और अंदर घुसने से रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने चीनी सैनिकों को रोकने के लिए वास्तविक सीमा रेखा पर मानव दीवार बनाई.
कुछ सैनिकों ने इस घटना का वीडियो बनाया और तस्वीरें भी ली. डोका ला क्षेत्र के लाल्तन इलाके में बंकर भी नष्ट किए गये. 20 जून को दोनों पक्षों के वरिष्ठ सेना अधिकारियों के बीच एक फ्लैग बैठक भी हुई थी लेकिन तनाव अब भी जारी है.
ये पहली बार नहीं है जब सिक्किम-भूटान-तिब्बत के मिलने वाले इलाके डोका ला में ऐसा अतिक्रमण हुआ है. चीन के बलों ने नवंबर 2008 में इसी जगह भारतीय सेना के कुछ अस्थायी बंकर नष्ट किए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)