ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने चीन को सौंपा PLA सैनिक, 8 जनवरी को सेना ने पकड़ा था

लद्दाख के एक इलाके में पकड़ा गया था चीनी सैनिक

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

8 जनवरी को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की भारतीय तरफ, लद्दाख के एक इलाके में पकड़े गए चीनी सैनिक को भारत ने चीन के हवाले कर दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भारतीय सेना ने बताया है कि यह सैनिक सोमवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर चुशूल-मोल्डो में चीन के हवाले किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मामले पर सेना ने बताया था कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिक ने LAC पार की थी, जिसे उस इलाके में तैनात भारतीय सैनिकों ने कस्टडी में ले लिया था. सेना ने यह भी कहा था कि इस चीनी सैनिक से तय नियमों के तहत व्यवहार किया जा रहा है. 

बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा पर कई महीनों से गतिरोध जारी है. दोनों देशों के बीच मौजूदा विवाद शुरू होने की बात करें तो पूर्वी लद्दाख में 5 मई की शाम चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. यह झड़प अगले दिन भी जारी रही, जिसके बाद दोनों पक्ष अलग हुए थे. हालांकि, गतिरोध फिर भी बरकरार रहा.

इसके बाद गलवान घाटी में 15 जून को दोनों देश की सेनाओं के बीच कई दशक में पहली बार हिंसक झड़प हुई जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. इस झड़प में चीनी सैनिकों के भी हताहत होने की खबरें आई थीं.

गलवान की घटना के बाद गतिरोध से बाहर निकलने के लिए भारत और चीन के बीच अलग-अलग स्तर पर कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×