ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 जनवरी को भारत ने पकड़ा LAC पार करने वाला चीनी सैनिक: सेना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सैनिक को रेजांग ला हाइट्स इलाके के पास पकड़ा गया था

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

8 जनवरी को भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की भारतीय तरफ, लद्दाख के एक इलाके में, एक चीनी सैनिक को पकड़ा था. न्यूज एजेंसी ANI ने सेना के हवाले से यह जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सेना का कहना है कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिक ने LAC पार की थी, जिसे उस इलाके में तैनात भारतीय सैनिकों ने कस्टडी में ले लिया था.

सेना ने बताया है कि इस चीनी सैनिक से तय नियमों के तहत व्यवहार किया जा रहा है. ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चीनी सैनिक को रेजांग ला हाइट्स इलाके के पास पकड़ा गया था, इस मामले पर दोनों पक्ष एक-दूसरे के संपर्क में हैं. इस बात की जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों के तहत चीनी सैनिक ने LAC पार की थी.

बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा पर कई महीनों से गतिरोध जारी है. मौजूदा विवाद शुरू होने की बात करें तो पूर्वी लद्दाख में 5 मई की शाम चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जो अगले दिन भी जारी रही, जिसके बाद दोनों पक्ष अलग हुए. हालांकि, गतिरोध जारी रहा.

गलवान घाटी में 15 जून को दोनों सेनाओं के बीच कई दशक में पहली बार हिंसक झड़प हुई जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. इस झड़प में चीनी सैनिकों के भी हताहत होने की खबरें आई थीं.

गलवान की घटना के बाद गतिरोध से बाहर निकलने के लिए भारत और चीन के बीच अलग-अलग स्तर पर कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन उसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×