ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, उगाही का आरोप

एसआईटी ने रंगदारी के मामले में लड़की को किया गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर केस में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिचा गया है. लड़की पर आरोप है कि उसने केस के एवज में चिन्मयानंद से पैसों की मांग की थी. उगाही के मामले में गिरफ्तार हुई लड़की ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले में एसआईटी पहले ही चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रंगदारी मामले में चौथी गिरफ्तारी

शाहजहांपुर केस में रंगदारी मांगने के मामले में ये चौथी गिरफ्तारी है. इससे पहले एसआईटी ने पीड़िता के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया था. कोर्ट ने एसआईटी को उनकी 95 घंटे की रिमांड की इजाजत दी थी. पुलिस ने दोस्तों के अलावा चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की के खिलाफ भी उगाही का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद लड़की की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा शुरू हुई.

इससे पहले मंगवार को खबर आई थी कि पीड़िता को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है. लेकिन शिकायतकर्ता लड़की ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. उसकी इस याचिका पर अब तक कोई फैसला नहीं सुनाया गया. इस याचिका पर 26 सितंबर को सुनवाई होगी.

एसआईटी ने की थी पूछताछ

मंगलवार को भी शिकायत करने वाली छात्रा की गिरफ्तारी को लेकर खबरें सामने आई थीं. लेकिन दरअसल एसआईटी ने उससे कुछ घंटे तक पूछताछ की थी. छात्रा बिना किसी सुरक्षा के कोर्ट चली गई थी, जिसके बाद एसआईटी ने उसे सुरक्षा के साथ घर पहुंचाया. इस दौरान घर पहुंचने के बाद एसआईटी ने छात्रा से करीब 3 घंटे की पूछताछ की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ करने वाली टीम में दो महिला अधिकारियों के अलावा सात लोग थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 दिन की न्यायिक हिरासत में चिन्मयानंद

इससे पहले स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने स्वामी चिन्मयानंद को शाहजहांपुर से उनके घर ‘दिव्य धाम’ से गिरफ्तार किया था. लॉ छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

चिन्मयानंद केंद्र की अटल बिहारी सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. वह पहली बार साल 1991 में बीजेपी की टिकट पर यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. इसके बाद वे साल 1998 में मछलीशहर और साल 1999 में जौनपुर लोकसभा सीट से चुने गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×