कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है. लॉकडाउन के दौरान घरों में लॉक हुए लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें कोई खाना बना रहा है तो कोई घर साफ कर रहा है.
इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने भी एक वीडियों ट्वीट किया है जिसमें वह अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की शेविंग करते हुए नजर आए.
चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "मुश्किल समय, लेकिन देखिए लॉकडाउन का एक शानदार पहलू भी है. कभी नहीं पता था कि ये कौशल (स्किल) भी हैं! कोरोनावायरस से लड़ें और सुंदर लम्हें भी संजोये!
लोक जनशक्ति पार्टी सांसद चिराग पासवान का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की शेविंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरा देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. ताकि इस खतरनाक वायरस पर काबू पाया जा सके. यहा तक कि लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार के कई मंत्री घर से काम कर रहे हैं.
भारत में कोरोना के मामले 8000 के पार
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना फिलहाल थमता नहीं दिख रहा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 7367 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 8356 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के चलते 273 लोगों की मौत हो चुकी है. 715 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)