ADVERTISEMENTREMOVE AD

Video: लॉकडाउन में पिता रामविलास पासवान की शेविंग करते दिखे चिराग

रामविलास पासवान की दाढ़ी ट्रिम करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है. लॉकडाउन के दौरान घरों में लॉक हुए लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें कोई खाना बना रहा है तो कोई घर साफ कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने भी एक वीडियों ट्वीट किया है जिसमें वह अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की शेविंग करते हुए नजर आए.

0

चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "मुश्किल समय, लेकिन देखिए लॉकडाउन का एक शानदार पहलू भी है. कभी नहीं पता था कि ये कौशल (स्किल) भी हैं! कोरोनावायरस से लड़ें और सुंदर लम्हें भी संजोये!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोक जनशक्ति पार्टी सांसद चिराग पासवान का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की शेविंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरा देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. ताकि इस खतरनाक वायरस पर काबू पाया जा सके. यहा तक कि लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार के कई मंत्री घर से काम कर रहे हैं.

भारत में कोरोना के मामले 8000 के पार

भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना फिलहाल थमता नहीं दिख रहा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 7367 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 8356 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के चलते 273 लोगों की मौत हो चुकी है. 715 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×