ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों की तस्करी के आरोप में BJP नेता गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी

बीजेपी नेता जूही चौधरी पर 17 बच्चों की तस्करी का आरोप है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से CID ने बीजेपी नेता जूही चौधरी को चाइल्ड ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. जूही को मंगलवार रात दार्जिलिंग जिले के भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीआईडी अधिकारी अजय प्रसाद ने बताया कि जूही चौधरी पर 17 बच्चों की तस्करी का आरोप है और पुलिस को उनकी कई दिनों से तलाश थी. अब जूही को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इन नेताओं पर भी आरोप

इस साल फरवरी की शुरुआत में चंदन चक्रवर्ती नाम के शख्स को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह जलपाईगुड़ी में स्थित बच्चों को गोद लेने वाली संस्था 'बिमला शिशु गिरोह' का चेयरमेन है.

चक्रवर्ती ने बच्चों के इस तस्करी के मामले में बीजेपी नेता रूपा गांगुली, कैलाश विजयवर्गीय और जूही चौधरी के शामिल होने की बात कही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×