ADVERTISEMENT

ICSE, ISC Results: क्या रहा पासिंग परसेंटेज, कितने छात्र हुए फेल?

CICSE बोर्ड ने क्लास 10 और 12वीं के लिए कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है

Published
भारत
1 min read
ICSE, ISC Results: क्या रहा पासिंग परसेंटेज, कितने छात्र हुए फेल?
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कोरोना काल के बाद अब छात्रों की परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. रिजल्ट काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किया गया है. ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं का पासिंग परसेंटेज इस बार अच्छा रहा. जानिए कितने छात्र परीक्षा में पास हुए और कितने फेल हुए हैं. साथ ही पासिंग परसेंटेज भी हम आपको बताएंगे.

ADVERTISEMENT

आईसीएसई में कैसा रहा छात्रों प्रदर्शन

ICSE की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल रिजल्ट 99.34 फीसदी रहा है. यानी इस बार छात्रों ने काफी बेहतर नतीजे दिए हैं और काफी कम छात्र परीक्षा में फेल हुए. ICSE की 10वीं की परीक्षा में कुल 1377 छात्र फेल हुए हैं. वहीं पास होने वाले छात्रों की कुल संख्या 2,06,525 है. जबकि परीक्षा में कुल 2,07,902 छात्रों ने हिस्सा लिया था.

आईएससी में क्या रहा रिजल्ट?

अब अगर आईएससी परीक्षाओं की बात करें तो इसमें कुल 88,409 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से कुल 25,611 छात्रों ने सफलता हासिल की. जिसके बाद आईएससी का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 96.84 रहा है. आईएससी की 12वीं की परीक्षा में कुल 2798 छात्र फेल हुए हैं.

बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के चलते छात्रों को उनके दिए गए कुछ एग्जाम को देखते हुए पास किया गया है. इसीलिए CISCE बोर्ड ने क्लास 10 और 12वीं के लिए कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×