लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) 2019 पास हो चुका है. जहां बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 80 वोट पड़े. अब यह बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. मगर केंद्र में सत्तारूढ़ NDA के पास लोकसभा की तरह राज्यसभा में बहुमत नही हैं.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या राज्यसभा में पास होने के लिए सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल को पर्याप्त समर्थन मिल पाएगा? चलिए मौजूदा और संभावित समीकरणों के हिसाब से इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.
245 सदस्यीय राज्यसभा में फिलहाल 5 सीटें खाली हैं. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 121 का है.
किस-किससे मिल सकता है CAB को समर्थन?
अगर बात NDA दलों की करें तो फिलहाल राज्यसभा में उनका संख्याबल ऐसा है-
बता दें कि 12 मनोनीत सदस्यों में से 8 फिलहाल BJP के सदस्य हैं. बाकी 4 मनोनीत सदस्यों में से 3 सदस्य भी CAB का समर्थन कर सकते हैं. इसके अलावा 4 निर्दलीय भी CAB का समर्थन करके NDA की राह आसान बना सकते हैं.
अब बात ऐसे गैर-NDA दलों की करें, जो CAB का समर्थन कर सकते हैं, तो उनमें ये दल शामिल हैं
ऐसे में ऊपर दिए गए आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो कहा जा सकता है कि राज्यसभा में CAB को करीब 130 सदस्यों का समर्थन मिल सकता है, जो कि बहुमत से ज्यादा आंकड़ा है.
एक केस ये भी है!
हालांकि एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि अपने वोटबैंक को ध्यान में रखते हुए JDU और AIADMK वोटिंग से दूर भी रह सकती हैं. इस स्थिति में 17 सदस्यों के ना होने से राज्यसभा का संख्याबल 223 हो जाएगा और बहुमत का आंकड़ा 112 हो जाएगा.
कौन सी पार्टियां CAB के विरोध में दिख रही हैं?
माना जा रहा है कि ये पार्टियां राज्यसभा में CAB के विरोध में वोट कर सकती हैं
इन पार्टियों के अलावा एक मनोनीत सदस्य के भी CAB का विरोध करने की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल राज्यसभा में 11 दिसंबर को पेश किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)