ADVERTISEMENTREMOVE AD

Drone Rules 2021|ड्रोन को लेकर सरकार की नई पॉलिसी जारी, कई नियमों में बदलाव

पुरानी ड्रोन नीति से काफी अलग है ड्रोन नीति 2021, नियमों में दी गई छूट

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

Civil Aviation Ministry (नागरिक उड्डयन मंत्रालय) ने गुरुवार को Drone Rules 2021 की घोषणा कर दी. यह नई नीति मानव रहित विमान प्रणाली 2021 की जगह लेगी. सरकार ने नई नीति के तहत मंजूरी नियमों में ढील देने का ऐलान किया है. इस नीति के बाद भारत में ड्रोन के क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. ड्रोन नीति 2021 का ड्राफ्ट सरकार ने पिछले महीने जारी कर दिया था, जिसके बाद इस महीने से इसे लागू कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई ड्रोन नीति में क्या-क्या नया है?

आइए समझते हैं ड्रोन नीति 2021 के आने के बाद किन-किन नियमों में बदलाव आएगा.

1. नए नियमों के तहत, ड्रोन का कवरेज अब 500 किलोग्राम तक कर दिया गया है, जिसमें अब भारी पेलोड ले जाने वाले ड्रोन और ड्रोन टैक्सियां भी शामिल हैं. पहले ये कवरेज 300 किलोग्राम था.

2. ड्रोन नियम 2021 से पहले ड्रोन के पंजीकरण या लाइसेंस जारी करवाने के लिए सुरक्षा मंजूरी की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब इसकी अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है, इसके साथ ही इसकी अनुमति के लिए लगने वाला अपेक्षित शुल्क भी घटा दिया गया है.

3. पहले भारत में ड्रोन के संचालन के लिए कई परमिशन की आवश्यकता होती थी लेकिन अब उन्हें समाप्त कर दिया गया है. इसमें अद्वितीय प्राधिकरण संख्या, अद्वितीय प्रोटोटाइप पहचान संख्या, अनुरूपता का प्रमाण पत्र, रखरखाव का प्रमाण पत्र, ऑपरेटर परमिट, आर एंड डी संगठन के प्राधिकरण, और दूरस्थ पायलट प्रशिक्षक प्राधिकरण सहित कई अनुमोदन शामिल हैं.

4. नई राष्ट्रीय ड्रोन नीति के तहत, नियमों के उल्लंघन के लिए अधिकतम दंड को घटाकर ₹1 लाख कर दिया गया है, और यहां तक कि अन्य कानूनों के उल्लंघन के लिए लगाए गए दंड के लिए भी यह लागू नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. नई ड्रोन नीति के अनुसार, व्यापार के अनुकूल नियामक व्यवस्था की सुविधा के लिए एक मानव रहित एयरक्राफ्ट सिस्टम प्रमोशन कॉउन्सिल की स्थापना की जाएगी.

6. ड्रोन के आयात को विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा नियंत्रित किया जाएगा. कार्गो डिलीवरी के लिए ड्रोन कॉरिडोर भी विकसित किए जाएंगे.

7. हवाई अड्डे की परिधि से पीले क्षेत्र को 45 किमी से घटाकर 12 किमी कर दिया गया है. हवाई अड्डे की परिधि से 8 किमी-12 किमी के बीच के क्षेत्र में ग्रीन ज़ोन और 200 फीट तक के क्षेत्र में ड्रोन के संचालन के लिए अब किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. नए नियमों के बाद सभी जोनों का ऑनलाइन पंजीकरण डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म के माध्यम से होगा, जिसमें ड्रोन के हस्तांतरण और पंजीकरण के लिए निर्धारित एक आसान प्रक्रिया होगी.

9. नई ड्रोन नीति का उद्देश्य भारत में मौजूदा ड्रोनों को नियमित करना है. सभी ड्रोन प्रशिक्षण और परीक्षा एक अधिकृत ड्रोन स्कूल द्वारा की जाएगी. डीजीसीए प्रशिक्षण आवश्यकताओं को निर्धारित करेगा, ड्रोन स्कूलों की निगरानी करेगा और ऑनलाइन पायलट लाइसेंस प्रदान करेगा.

10. 'नो परमिशन - नो टेक-ऑफ (NPT)' रियल-टाइम ट्रैकिंग बीकन, जियो-फेंसिंग और इसी तरह की सुरक्षा सुविधाओं को भविष्य में अधिसूचित किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा ?

Drone Rules 2021 की घोषणा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि,

"नया ड्रोन नियम भारत में इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण की शुरूआत करता है. नियम विश्वास और स्व-प्रमाणन के आधार पर आधारित हैं. अनुमोदन, अनुपालन आवश्यकताओं और प्रवेश बाधाओं को काफी कम कर दिया गया है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "नए ड्रोन नियम इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्ट-अप और हमारे युवाओं की काफी मदद करेंगे. यह नवाचार और व्यापार के लिए नई संभावनाएं खोलेगा. यह भारत को ड्रोन हब बनाने के लिए नवाचार, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में भारत की ताकत का लाभ उठाने में मदद करेगा."

क्या मैं अब ड्रोन उड़ा सकता हूं?

भारत में ड्रोन उड़ाने की क्षमता ड्रोन के प्रकार और उसके लिए आवश्यक संबंधित लाइसेंस पर निर्भर करता है. कुछ प्रतिबंधित जगहों को छोड़कर और नियमों का पालन करते हुए आप भी ड्रोन उड़ाने का आनंद ले सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×