ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU हिंसा विरोध:अहमदाबाद में NSUI कार्यकर्ता लहूलुहान,ABVP पर आरोप

एनएसयूआई गुजरात के महासचिव निखिल सावानी प्रदर्शन के दौरान लहूलुहान हो गए.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में अहमदाबाद में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़प हुई है, जिसमें एक एनएसयूआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ है. एनएसयूआई गुजरात के महासचिव निखिल सावानी प्रदर्शन के दौरान लहूलुहान हो गए. उनके शरीर खून ही खून दिख रहा है. NSUI छात्र कथित तौर पर ABVP पर आरोप लगा रहे हैं. हमले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं झड़प होने के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. एनएसयूआई, एबीवीपी के दफ्तर के पास प्रदर्शन कर रही थी. तभी दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. झड़प में करीब 10 लोग घायल हुए हैं.

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भी ट्वीट कर ये जानकारी दी है

आज अहमदाबाद में जेएनयू की घटना पर विरोध कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ता पर एबीवीपी और पुलिस ने जानलेवा हमला किया है। इस हमले में एनएसयूआई के महासचिव निखिल सवानी बुरी तरह से घायल हुए है। भाजपा और पुलिस छात्र को डराने का काम कर रही हैं। यह गांधी और सरदार की भूमि है
हार्दिक पटेल

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में NSUI कार्यकर्ता JNU में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×