ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: जैतारण में सांप्रदायिक हिंसा और पथराव, धारा 144 लागू

राजस्थान के पाली जिले के जैतारण कस्बे में सांप्रदायिक संघर्ष होने के बाद तनाव फैल गया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के पाली जिले के जैतारण कस्बे में सांप्रदायिक संघर्ष होने के बाद तनाव फैल गया. पुलिस ने बताया कि हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव के कारण सांप्रदायिक तनाव फैला. पुलिस ने बताया कि हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि छह वाहनों और कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलूस के वक्त दो समुदायों के बीच दुकान के बाहर नारेबाजी को लेकर बहस हो गई और फिर दोनों तरफ से पथराव होने लगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिलाधिकारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक घटना तब हुई जब हनुमान जयंती का जुलूस कस्बे के मुख्य बाजार से होकर गुजर रहा था. तभी अचानक कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया. इससे दूसरे पक्ष के लोग क्रोधित हो गए और उन्होंने भी पथराव शुरू कर दिया.' उन्होंने कहा कि इसके बाद शहर में हिंसा और आगजनी भड़क गई जिसमें यात्री बसों सहित करीब आधा दर्जन वाहनों, दुकानों और एक छोटे मॉल को आग लगा दी गई. पुलिस प्रशासन के अनुसार अब हालात काबू में हैं. जैतारण कस्बा शुरू से ही सांप्रदायिक विवाद के लिए जाना जाता है. इससे पहले भी पांच से छह बार वहां सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×