ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेकदिल जोकर्स: बीमार बच्चे इन्हें देख भूल जाते हैं अपना दर्द 

बच्चों को बीमारी में ये क्लाउनसलर्स हंसी का डोज भी देते हैं.

Updated
भारत
3 min read
नेकदिल जोकर्स: बीमार बच्चे इन्हें देख भूल जाते हैं अपना दर्द 
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कहते हैं कि हंसी से हर मर्ज का इलाज होता है.

ये ही वजह है कि दिल्ली के चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय में हजारों बच्चों को उनकी बीमारी में डॉक्टरों के साथ साथ ये क्लाउनसलर्स हंसी का डोज भी देते हैं. इसमें उनकी मदद कर रही हैं शीतल अग्रवाल, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों को हंसाकर एक नई उम्मीद पैदा कर रही हैं.

डीयू से एंथ्रोपॉलोजी में एमफिल करने के बाद शीतल अग्रवाल अब चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय में क्लाउन गर्ल के नाम से मशहूर हो रही हैं. शीतल और उनकी टीम (क्लाउनसलर्स) हर शनिवार सुबह अस्पताल पहुंचकर उदास और बीमार बच्चों के चेहरों पर हंसी लाने के काम में जुट जाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये लोग एक चेन बनाकर गाना गाते और डांस करते हुए पूरे अस्पताल में जाते हैं और बीमार बच्चों को हंसाते और गुदगुदाते हैं

शीतल बताती हैं कि उन्हें इस काम से काफी खुशी मिलती है. अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि

कुछ समय पहले एक बच्ची बीमारी की वजह से न खाना खा रही थी और न ही किसी से बात कर रही थी लेकिन 15 दिन बाद जब हम उससे मिले तो हमारी कोशिशों की वजह से वो हंसने लगी और जल्दी ठीक हो गई. 

ये तस्वीर गर्वित की है, जिसे फिट्स आते हैं. अस्पताल में इलाज के लिए आए गर्वित ने जब इन क्लाउनसर्ल्स को देखा तो उसके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.

जोकर बनकर अस्पताल में इस तरह से बच्चों को हंसाने का चलन पश्चिमी देशों में पहले से है. चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय के डायरेक्टर अनूप मोहता का कहना है कि

बच्चों के इलाज में इस तरह की थेरेपी काफी फायदेमंद होती है. ज्यादातर बच्चे अपने बीमारी या दर्द को भूल जाते हैं जिससे वो जल्दी ठीक हो पाते हैं

क्लाउनसलर्स के इस ग्रुप में कई वॉलंटियर हैं जो अपने जॉब्स छोड़कर या उससे समय निकालकर हर शनिवार को यहां आते हैं

ये तस्वीर नंदन की है. जिसे दवाइयों का रिएक्शन हो गया था. अपने पिता के साथ नंदन एक किनारे पर चुप चाप बैठा था लेकिन क्लाउनसलर्स ने उसके चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×