ADVERTISEMENTREMOVE AD

गहलोत सरकार ने जीता विश्वास मत, राजस्थान में सियासी संकट खत्म

अब साफ हो गया है कि अशोक गहलोत सरकार पूरी तरह से स्थिर है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में आखिरकार सियासी संकट खत्म हो गया है. सीएम अशोक गहलोत ने सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव रखा और अपना बहुमत साबित कर दिया. इस दौरान कांग्रेस के साथ सभी नाराज विधायक और अन्य दलों के विधायक शामिल थे. इसीलिए प्रस्ताव पेश होने के बाद ध्वनिमत से इसे पारित कर दिया गया. जिसके बाद अब अगले 6 महीनों के लिए गहलोत सरकार राहत की सांस ले सकती है. सदन में बहुमत साबित होने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि 'आज सदन के अंदर विश्वास मत को बहुमत से पारित किया गया जो अटकलें लगाई जा रही थीं उन्हें विराम मिला है'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान विधानसभा के सत्र के दिन सीटिंग अरेंजमेंट पर सचिन पायलट को पीछे की सीट बैठने को मिली तो उन्होंने कहा कि-

आज मैं राजस्थान से आता हूं, जो पाकिस्तान बॉर्डर पर है. बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है. मैं जब तक यहां बैठा हूं ये सरकार सुरक्षित है. पहले मैं सरकार का हिस्सा था आज नहीं हूं लेकिन यहां पर कौन कहां बैठता है ये महत्वपूर्ण नहीं है लोगों के दिल और दिमाग में क्या है ये ज्यादा महत्वपूर्ण है...जीवन की आखिरी सांस तक मैं इस प्रदेश के लिए समर्पित हूं
सचिन पायलट, कांग्रेस नेता

राजस्थान में पिछले करीब एक महीने से सियासी संकट चल रहा है. SOG के FIR दर्ज करने को लेकर नाराज सचिन पायलट अपने 18 समर्थक विधायक के साथ गुरुग्राम के एक होटल में चले गए. इसके बाद राजस्थान कांग्रेस की तरफ से विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें पायलट समेत सभी 19 कांग्रेस के नाराज विधायकों को बुलाया गया था. लेकिन वो बैठक में नहीं पहुंचे. तब सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. इसके बाद सदस्यता रद्द करने को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में लंबी सुनवाई चली.

करीब एक महीने चली खींचतान, एक दूसरे पर कीचड़ उछालना, आरोप-प्रत्यारोप के बाद पायलट और गहलोत एक दूसरे से मिले.

13 अगस्त को फिर राजस्थान कांग्रेस की तरफ से विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें पायलट समेत सभी 19 कांग्रेस के नाराज विधायकों को बुलाया गया था. इस बैठक में सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ पहुंचे और काफी जोशीले अंदाज में गहलोत खेमे के विधायकों से मुलाकात की.

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मिले थे सचिन

10 अगस्त को कांग्रेस में नाराज चल रहे सचिन पायलट राहुल गांधी से मिले थे. इसके बाद सचिन पायलट का खेमा इस बात के लिए मान गया कि वो पार्टी में बना रहेगा. इसके लिए प्रियंका गांधी की भी सचिन से मुलाकात हुई थी. पायलट को आश्वासन दिया गया कि उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा. ये साफ कर दिया गया कि अभी राजस्थान में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. जैसी स्थिति है वैसी ही बनी रहेगी. लेकिन एक कमेटी बना दी गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×