ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी का ऐलानः कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए एक लाख रुपये देगी सरकार

सीएम योगी ने कहा- यूपी में जाति, धर्म या लिंग के नाम पर नहीं होगा भेदभाव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि यूपी के 22 करोड़ लोग किसी भी तरह से अपने आपको उपेक्षित महसूस नहीं कर सकते. पीएम मोदी हमारे सबके लिए आदर्श हैं. मुख्यमंत्री का पद हमारे लिए केवल पद नहीं है, यह हमें कर्तव्य दिखाता है. यूपी में सरकार सबका साथ-सबका विकास के जरिए चलेगी. जाति, मजहब, क्षेत्र और किसी भी आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा.’ ये ऐलान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ की. इसके बाद उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी की सबसे बड़ी चिंता यही थी कि यूपी का विकास कैसे हो? उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की जीत यूपी की जनता की जीत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी ने संबोधन के दौरान कहाः

  • उत्तर प्रदेश की सरकार सबका साथ, सबका विकास की राह चलेगी
  • मुख्यमंत्री का पद धौंस दिखाने के लिए कर्तव्यों का पालन करने के लिए मिला है
  • जीत के साथ ही यूपी की जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है
  • 15 सालों से विकास से वंचित यूपी के लोगों के लिए अब काम करना है
  • यूपी की जनता ने पीएम मोदी और अमित शाह पर विश्वास कर प्रचंड बहुमत दिया
  • पीएम मोदी का नेतृत्व सदैव हमारा मार्गदर्शन करता है
  • कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वालों को 1 लाख रुपए की सब्सिडी
  • कैलाश मानसरोवर भवन बनेगा
  • लखनऊ, गाजियाबाद या नोएडा में बनेगा मानसरोवर भवन
  • कार्यकर्ताओं से अपीलः जोश में होश न खो देना
  • विकास सबका होगा लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा
  • 15 जून तक सूबे की सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त करेंगे
  • गंदगी फैलाने वाले बूचड़खानों को बंद करेंगे
  • महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा
  • स्कूल-कॉलेज के पास छेड़छाड़ हुई तो प्रशासन होगा जिम्मेदार
  • उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे
  • गुंडाराज पूरी तरह समाप्त होगा, अराजकता के लिए सूबे में कोई स्थान नहीं होगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×