ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में बढ़े CNG के दाम लेकिन यहां हुए कुछ कम, जानिए नई कीमतें

आईजीएल ने दिल्ली और रेवाड़ी में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की है, वहीं एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में दाम कम किए गए 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली में सीएनजी वितरक कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी के दामों में इजाफा किया है. इसके अलावा दिल्ली से जुड़े एनसीआर में इसके दाम में कटौती की गई है. कंपनी ने दिल्ली और रेवाड़ी के लिए सीएनजी के दामों में 40 पैसे की बढ़ोतरी की है. वहीं गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी अब 45 पैसे सस्ती मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं मौजूदा दाम

दाम बढ़ने के बाद अब दिल्ली में सीएनजी की प्रति किलो कीमत 44.70 रुपये हो चुकी है. वहीं रेवाड़ी में 40 पैसे बढ़कर 54.45 प्रति किलो रुपये हो चुका है. दूसरी तरफ एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 45 रुपये कम होकर अब 50.80 रुपये प्रति किलो हो चुकी है. यह नए दाम 17 और 18 नवंबर की मध्य रात्रि से लागू हो चुके हैं.

इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते सीएनजी के दामों में यह मामूली फेरबदल जरूरी हो गया था. 
आईजीएल

रात में मिलता रहेगा डिस्काउंट

आईजीएल की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक कंपनी का रात 12 से 6 के बीच मिलने वाला डिस्काउंट आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि आईजीएल की तरफ से रात 12 और 6 के बीच सीएनजी पर 1.5 रुपये का डिस्काउंट दिया जाता है. अगर आप डिस्काउंट के इस दिए गए समय पर सीएनजी फिल करवाते हैं तो आपको दिल्ली में 43.20 प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 49.30 रुपये प्रति किलो की दर पर सीएनजी मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×