ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड स्टार पैसे लेकर पार्टियों के प्रचार को तैयार: कोबरा पोस्ट

जानिए कोबरा पोस्ट स्टिंग ऑपरेशन में बॉलीवुड के कौन कौन से स्टार 

Updated
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोबरा पोस्ट ने ताजा स्टिंग के जरिए दावा किया है कि सनी लियोनी, राखी सावंत, मीका और जैकी श्रॉफ जैसे बॉलीवुड स्टार पैसे लेकर राजनीतिक प्रचार करने को तैयार हैं.

कोबरा पोस्ट के मुताबिक सनी लियोनी जैसे कुछ स्टार उपकार के बदले प्रचार करने को तैयार हैं तो बाकियों ने पैसे के बदले राजनीतिक दलों का समर्थन करने में खुशी खुशी रजामंदी जता दी. इनमें एक्टर, सिंगर, कॉमेडियन सब शामिल हैं और ज्यादातर बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने को तैयार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोबरा पोस्ट के 'ऑपरेशन कराओके' में प्लेबैक सिंगरों में अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मीका सिंह, बाबा सहगल, एक्टरों में जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेरॉय, सोनू सूद, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, हितेन तेजवानी समेत कई नाम शामिल हैं.

अभिनेत्रियों में सनी लियोन, राखी सावंत, मिनिषा लांबा, कोइना मित्रा, पूनम पांडेय का नाम सामने आया है. वहीं कॉमेडियन में राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, राजपाल यादव, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक, विजय ईश्वरलाल पवार, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डांसर संभावना सेठ का नाम है.

आइए आपको बताते हैं कोबरा पोस्ट के स्टिंग में इन सितारों ने क्या कहा-

सनी लियोन ने कहा, 'मोदी सर को हम जरूर सपोर्ट करेंगे'

जानिए कोबरा पोस्ट स्टिंग ऑपरेशन में बॉलीवुड के कौन कौन से स्टार 
सनी लियोन ने बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए तैयार!
(फोटो: Twitter)

कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर की मुलाकात सनी लियोन से उनके मुंबई स्थित ऑफिस में हुई. वहां उनके पति डेनियल के अलावा मैनेजर भी मौजूद थे. रिपोर्टर ने डेनियल से कहा कि सनी को मोदी सरकार के अच्छे कामों का सोशल मीडिया पर प्रचार करना है. जब पैसों की बात की, तो डेनियल ने उनके मैनेजर से बात करने के लिए कहा. बाद में दोनों के बीच 75 लाख रुपए महीने में डील हो गई. यहां तक कि जब रिपोर्टर ने पूछा कि वो कितना पैसे कैश में लेंगे, तो मैनेजर ने कहा, “More it better…”.

इसके बाद रिपोर्टर ने सनी लियोन से बात की. इस दौरान सनी ने कहा, “मोदी सर ने डैनियल को overseas citizen बनाया तो हम जरूर सपोर्ट करेंगे...”. खास बात ये है कि सनी की इस बारे में अपनी पति से पहले ही बात हो गई थी.
0

जैकी श्रॉफ ने शायरी अंदाज में भरी हामी

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर की सारी बातें सुनने के बाद इस काम को करने के लिए अपनी सहमति दे दी. श्रॉफ ने कहा, “वो गेम होता है अपना अपना यार... अपने को क्या है अपना काम है हम अच्छी बातें हम फैला रहे है साथ में धन भी दे रहे है तो ऊपर वाले से फिर क्या मांगता है.”

जैकी से मिलने के बाद कोबरा पोस्ट रिपोर्टर ने उनके सहयोगी शेट्टी से बातचीत की. चुनाव प्रचार के लिए वो कितना पैसा लेंगे, ये साफ नहीं हुआ लेकिन पैसे को कैसे देना है ये साफ हो गया था. जैकी के सहयोगी शेट्टी ने कहा, 80 फीसदी कैश चल जाएगा. और कम से कम 20 फीसदी जीएसटी के साथ अकाउंट में शो करना पड़ेगा.

विवेक ओबेरॉय के साथ 80 लाख रुपये में महीने में डील

जानिए कोबरा पोस्ट स्टिंग ऑपरेशन में बॉलीवुड के कौन कौन से स्टार 

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय से कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर की मुलाकात मुंबई में एक शूटिंग के दौरान हुई. रिपोर्टर ने उनसे अपने एजेंडे की बात की, जिसपर उन्हें कोई ऐतराज नहीं था. विवेक ने कहा,

“हां ठीक है, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. आप औपचारिकताएं पूरी कर लीजिए, उसके बाद जैसे आप बताएंगे वैसा करेंगे...”.

फीस की बात करने पर विवेक ओबेरॉय कहते है कि इसके बारे में उनके मैनेजर बताएंगे. मैनेजर से बातचीत में 80 लाख रुपए महीना पर डील तय होती है. जिसमें से 12 लाख रुपया महीना ही एग्रीमेंट में दिखाया जाएगा और बाकी 68 लाख रुपए कैश में हर महीने दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीका सिंह ने कहा, ‘2-4 सेलेब्रिटी से भी बात करा दूंगा’

मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह के मैनेजर कंवलजीत के सामने जब कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर ने ऑफर रखा, तो उनके 5 लाख प्रति मैसेज में डील फाइनल हुई. इसके बाद कंवलजीत ने रिपोर्टर की मुलाकात मीका सिंह से कराई.

कोबरा पोस्ट रिपोर्टर के मुताबिक जब मीका सिंह से पूछा कि उन्हें कोई कंफ्यूजन तो नहीं है, तो मीका सिंह बोले, “नहीं अच्छी वाली करनी है इज्जत बनानी है मतलब”. मीका सिंह ने ये भी कहा कि वो इस एजेंडे के लिए 2-4 सेलेब्रिटी से भी बात करा सकते हैं.

कोबरा पोस्ट का दावा है कि 10 फीसदी पैसा कैश में देने की बात कही, इस पर मीका ने कहा, 'कोई बात नहीं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शक्ति कपूर ऐसे काम करते रहे हैं

कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर के मुताबिक एक पीआर एजेंसी का कर्मचारी बनकर बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर से मुलाकात की. शक्ति के सामने गोपनीय तरीके से बीजेपी के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार करने की बात कही. कोबरा पोस्ट के मुताबिक पूरी बात सुनने के बाद शक्ति बोले,

मेरे हाथ में तो सारे रेडियो स्टेशन भी है”. उन्होंने ये भी कहा, “जब चुनाव में मोदी साहब खड़े हुए थे.. हां अभी एक ही बारी तो खड़े हुए... हां हां तब मैं इनका स्टार प्रचारक था उत्तराखंड का... तो मैं और मोदी जी ने एक ही मंच पर भाषण भी दिया था

कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर के मुताबिक, शक्ति कपूर ऐसे काम करते रहे हैं और इस काम के हर पहलू से वो अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

“हम ये काम कर पाएंगे”: कैलाश खेर

पदमश्री अवार्ड से सम्मानित कैलाश खेर ने कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर के सामने कहा, “हम ये काम कर पाएंगे”. रिपोर्टर ने पूछा, आपको इस काम से कोई परेशानी तो नहीं होगी, तो कैलाश ने कहा, “नहीं नहीं जिंदगी में नहीं”.

पेमेंट का कुछ हिस्सा कैश में लेने की बात को कैलाश अपनी एजेंसीस पर डालते हुए कहते है, “वो आप उनसे बात कीजिए”.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनू सूद बोले, 1.5 करोड़ नहीं 2.5 करोड़ चाहिए

जानिए कोबरा पोस्ट स्टिंग ऑपरेशन में बॉलीवुड के कौन कौन से स्टार 
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद
(फोटो: Twitter)

सोनू सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उनके मुंबई स्थित घर पर कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर ने पूछा, "क्या बाकी सेलेब्रिटी की तरह आप भी पैसों के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किसी खास पोलिटिकल पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं? इतना कहते ही सोनू सारी बात समझ गए.

रिपोर्टर ने हर महीने 15 मैसेज के लिए 1.5 करोड़ की फीस सोनू को ऑफर की. लेकिन इस पर वो राजी नहीं थे. सूद बोले, “देखो मेरा ऐसा मानना है कि हमे सीरियसली काम करना चाहिए. ये मैसेज 5 भी हो सकते हैं और 7 भी हो सकते हैं. लेकिन मेरे मैसेज बहुत स्ट्रॉन्ग होंगे." इसी बातचीत में सोनू ने आगे कहा कि ये फीस 1.5 करोड़ नहीं, 2.5 करोड़ होनी चाहिए.

राखी सावंत ने कहा, 'मैं निगेटिव प्रचार भी कर दूंगी'

कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर ने बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस राखी सावंत से भी मुलाकात की. उन्हें बताया कि चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करना है. राखी ने तुरंत हामी भर दी.

अरे मुझे पता है मैं कर चुकी हूं. पहले मुझे बताया गया था. पहले मुझे पूछा गया था... मोदी क्यों पीएम बने और राहुल गांधी क्यों नहीं... मैंने बोला राहुल गांधी को अभी समय है. अभी मोदी को मौका देना चाहिए.
राखी सावंत, एक्ट्रेस

कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर ने कहा, आपको कंट्रोवर्सी क्रिएट करनी है. इस पर राखी बोली, “आप मुझे कुछ नेगेटिव बोलने को दोगे, मैं वो भी बोल दूंगी. डरती मैं किसी से भी नहीं. जब मोदी है तो डरना क्यों है. पोजिटिव दोगे, तो पोजिटिव बोलूंगी”.

राखी सावंत के साथ कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर ने 75 लाख रुपए हर महीने और सिर्फ 10 फीसदी व्हाइट में डील तय की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×