ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोबरापोस्ट के स्टिंग पर टाइम्स ग्रुप ने कहा,ये हमारा रिवर्स स्टिंग

स्टिंग ऑपरेशन में देश के कई बड़े मीडिया घरानों की ओर से पैसे लेकर हिंदुत्व के प्रचार के लिए सहमत होने की बात है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन 136 पार्ट-2 में देश के कई नामी-गिरामी मीडिया घरानों की ओर से पैसे लेकर हिंदुत्व के प्रचार के लिए सहमत होने का वीडियो सामने आया है. इस स्टिंग ऑपरेशन के एक वीडियो में टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन भी कोबरापोस्ट के रिपोर्टर पुष्प शर्मा से बातचीत करते दिख रहे हैं. बता दें कि कोबरापोस्ट की ओर से पुष्प शर्मा, श्रीमद भगवद्गीता प्रचार समिति के प्रचारक बनकर विनीत जैन से बात कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टिंग ऑपरेशन में क्या दिख रहा है

स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में दिख रहा है कि बातचीत में टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन, पुष्प शर्मा के प्रस्ताव पर सुझाव दे रहे हैं. विनीत जैन देश के नामी कारोबारियों के जरिए कैश के लेनदेन की बात कर रहे हैं. इस दौरान बातचीत में कई बड़े कारोबारी समूहों का नाम भी लिया जा रहा है. इसी स्टिंग के वीडियो के मुताबिक, टाइम्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव प्रेसिंडेट कहते हैं,

“किसी कॉर्पोरेट से पैसा लेने में कोई दिक्कत नहीं हैं”

टाइम्स ग्रुप ने रिवर्स स्टिंग का किया दावा

टाइम्स ग्रुप ने कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन के जवाब में कहा है कि कंपनी, रिपोर्टर पुष्प शर्मा का रिवर्स स्टिंग कर रही थी. साथ ही टाइम्स ने इस वीडियो को पूरी तरह से 'छेड़छाड़ किया गया, अधूरा और संदर्भ से अलग तैयार किया गया बताया है.

"हमें पता था कि ये रिपोर्टर (पुष्प शर्मा) एक संदिग्ध शख्स है. हमारे वरिष्ठ अधिकारी उसकी गतिविधियों को समझने की कोशिश कर रहे थे और उसे बातों में फंसा रहे थे, ये पता लगाने के लिए कि आखिर उस रिपोर्टर का मकसद क्या है. साथ ही ये समझने के लिए कि कौन सा बिजनेस हाउस या राजनीतिक दल उसके पीछे है. असल में, ये हमारा रिवर्स स्टिंग था, जानबूझकर हमने योजना के तहत ऐसा किया जिससे उसके पीछे जो है उसका खुलासा हो सके."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×