ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, लुधियाना में पारा 0.3 डिग्री पहुंचा

उत्तर भारत में ओलों के साथ भारी बारिश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब और हरियाणा में भीषण शीतलहर बुधवार को भी जारी रही. दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान लुधियाना रहा. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब के लुधियाना में पारा कई डिग्री गिरकर 0.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

वहीं अमृतसर और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.6 और 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के लुधियाना आदमपुर और हलवाला में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया

  • लुधियाना-0.3
  • आदमपुर- 0.4
  • हलवारा-0.6

हरियाणा में अंबाला,हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया

  • अंबाला- 2.4
  • हिसार -1
  • करनाल-0.6

दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा. अमृतसर, भटिंडा, हलवारा, गुरदासपुर, फरीदकोट, भिवानी, सिरसा और हिसार में कई जगह कोहरे की घनी परत छाने से दृश्यता प्रभावित रही.

मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर दो और तीन जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर भारत में ओलों के साथ भारी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के दूर दराज के इलाकों में ओलों के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं पूर्वी भारत में 2 जनवरी को ऐसे हालात देखने को मिल सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले से ही पड़ रही कड़ाके की ठंड

बता दें कि उत्तर भारत में पहले से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि दिल्ली में 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो हुआ है कि साल का आखिरी महीना इतना ठंडा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तापमान और भी गिर सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×