ADVERTISEMENTREMOVE AD

LPG Commercial Cylinder हुआ सस्ता, लेकिन 2014 के मुकाबाले 2022 में हाल खस्ता

01 अगस्त से दाम में जो कटौती की गई है वो सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए है. घरेलू गैस सिलेंडर के लिए नहीं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गैस सिलेंडरों पर मिली खुशखबरी, आज से घट गए दाम

महंगाई से राहत, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

पहली तारीख की पहली खुशखबरी! सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

जब सोमवार यानी एक अगस्त 2022 को भारत के लोगों ने सूरज के साथ-साथ न्यूज का भी दर्शन किया तो उन्हें कुछ इस तरह की हेडलाइन का भी सामना करना पड़ा. नए महीने की शुरुआत के साथ ही गैस वितरण कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडरों के दाम घटाए हैं. एक गैस सिलेंडर पर 36 रुपये की कटौती की गई है. राजधानी दिल्ली में एक 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,976 रुपये हो जाएगी. हालांकि, यह कटौती सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए है. घरेलू गैस सिलेंडर के लिए नहीं. मतलब घर में आने वाले सिलेंडर पर कोई राहत नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमर्शियल Vs घरेलू सिलेंडर

बता दें कि तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद से दिल्ली में घरेलू रसोई गैस यानी खाना पकाने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1053 रूपए है.

वहीं 6 जुलाई को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रूपए प्रति सिलेंडर कटौती की गई थी. फिलहाल दिल्ली में 1 अगस्त से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,976 रुपये हो जाएगी. इसके पहले 1 जुलाई, 2022 को कॉमर्शियल सिलेंडर 198 रुपए तक सस्ता हुआ था. जून के बाद से अबतक एक कॉमर्शियल सिलेंडर लगभग 378 रुपये तक सस्ता हुआ है.

0

एक साल में 168.5 रूपए बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

जुलाई 2021 से लेकर अब तक यानी एक अगस्त 2022 तक 8 बार घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में संशोधन किया जा चुका है. पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडरों पर 168.5 रूपए प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी हुई है.

सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2014 में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी. जोकि अब करीब 1050 रुपए है. इस तरह देखें तो घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 kg सिलेंडर के दाम बीते 8 साल में करीब 157% बढ़े हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'2021-22 में पेट्रोल की कीमत 78 और डीजल की 76 बार बढ़ी'

25 जुलाई 2022 को केंद्रीय पेट्रोलियम और गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 78 बार बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की कीमत 76 बार बढ़ी है.

जून 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में पहली बार आई तब पेट्रोल की कीमत 71 रुपए और डीजल 57 रुपए के करीब थी, जबकि एक अगस्त 2022 को पेट्रोल की कीमत दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोलियम मंत्रालय के अधीन आने वाले पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) के मुताबिक, 8 साल में पेट्रोल की कीमत 45% और डीजल की कीमत 75% तक बढ़े हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें