ADVERTISEMENTREMOVE AD

SHO की कुर्सी पर बैठने के मामले में ‘राधे मां’ की थाने में शिकायत

पहले भी राधे मां के ऊपर दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और लोगों को धमकाने  जैसे कई  संगीन आरोप लग चुके हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्वी दिल्ली के एक पुलिस थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठने और पुलिस महकमे का अपमान करने वाली राधे मां के खिलाफ एक वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने 'कानून का मजाक' बनाने के लिए राधे मां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है.

गुलाटी ने कहा कि,‘देशभर में दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने और आपराधिक साजिश/आपराधिक षड्यंत्र/मानहानि के लिए राधे मां उत्तरदायी हैं. उनका काम दिखाता है कि वो कानून और व्यवस्था का कोई सम्मान नहीं करती हैं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिकायत में कहा गया है,

राधे मां एक विवादास्पद चरित्र है और हमेशा अपने गलत काम के कारण खबरों में रहती हैं और इस बार उन्होंने नैतिकता की सभी सीमाएं पार कर दी हैं. यह माना जा सकता है कि उन्हें एसएचओ की सीट पर बैठने की इजाजत दी गई हो, लेकिन यह उनके अपराध को कम नहीं करता.

खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां दिल्ली के विवेक विहार पुलिस थाने में एसएचओ की कुर्सी पर आराम से बैठी नजर आईं थी. एसएचओ और दूसरे पुलिस वाले उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े दिखे रहे थे. यही नहीं, पुलिसवाले उनकी जय-जयकार भी करते भी दिखाई दे रहे थे.

मीडिया में तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिसवालों पर गाज गिरी थी और विवेक विहार के एसएचओ संजय शर्मा समेत 5 पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया गया था. वहीं, इस मामले की जांच शाहदरा के डीसीपी को सौंपी गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×