फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोनिया गांधी को 8 मई को तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सोनिया गांधी की हालत में अब स्थिर है और अगले एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.
यूपी चुनाव से पहले वाराणसी रैली में भी तबीयत हुई थी खराब
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के एक रोड शो के बीच भी सोनिया गांधी की तबीयत खराब हो गई थी. साल 2016 के अगस्त महीने में वाराणसी में सोनिया ने एक रोड शो में शिरकत की थी. तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रोड शो बीच में ही रोकना पड़ा था.
पहले भी इलाज के लिए विदेश जा चुकी हैं
साल 2011 में भी सोनिया गांधी अपनी बीमारी के इलाज के लिए विदेश गई थीं. उनकी बीमारी के बारे में पुख्ता और सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)