ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकनॉमी,सुरक्षा, विदेश मामलों पर कांग्रेस की कमेटी,तीनों में मनमोहन

सोनिया गांधी ने तीन कमेटियों का गठन किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर रणनीति बनाने के लिए तीन कमेटियों का गठन किया है. ये तीन कमेटियां अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर बनाई गई हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को तीनों कमेटियों का अध्यक्ष बनाया गया है. आर्थिक मामलों पर बनी कमेटी में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे, जबकि जयराम रमेश को इसका कन्वेनर बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मामलों पर बनी कमेटी में शशि थरूर, आनंद शर्मा और सप्तागिरी उलाका होंगे, जबकि सलमान खुर्शीद इस कमेटी के कन्वेनर होंगे.

राष्ट्रीय सुरक्षा पर बनी कमेटी में गुलाम नबी आजाद, वीरप्पा मोइली और वी वैथीलिंगम होंगे जबकि विन्सेंट पाला को कन्वेनर बनाया गया है. 

क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RECP) और गुपकार घोषणाओं के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी में उभरे मतभेद के बाद नए पैनल का गठन किया गया है ताकि पार्टी के सदस्यों के बयानों में समन्वयता आए.

AICC महासचिव किसी वेणुगोपाल ने आधिकारिक बयान में कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष ने आर्थिक, विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर विचार करने के लिए तीन कमेटियों का गठन किया है."

तीनों कमेटियों में कई ऐसे नेता शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस में संगठन स्तर में सुधार के लिए लेटर लिखा था. इनमें गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और वीरप्पा मोइली और शशि थरूर जैसे नेता शामिल हैं.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×