ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाभियोग पर नायडू के फैसले के खिलाफ SC पहुंचे कांग्रेस नेता

फैसले पर नायडू ने कहा था, जल्दबाजी में नहीं लिया फैसला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वैंकेया नायडू द्वारा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और अमि याग्निक ने नायडू के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. कांग्रेस लीडर और सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस चेलमेश्वर के सामने इस मामले में तुरंत सुनवाई के लिए याचिका पेश की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सिब्बल की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि मास्टर ऑफ रोस्टर के संबंध में संविधान पीठ ने फैसला दिया है, ऐसे में याचिका चीफ जस्टिस के सामने ही रखी जाए.

लेकिन इस पर सिब्बल ने कहा, चूंकि महाभियोग नोटिस चीफ जस्टिस के खिलाफ ही था. ऐसे में कोई भी वरिष्ठतम न्यायाधीश याचिका को सूचीबद्ध करने का निर्देश दे सकता है.

CJI के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव

कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा को पद से हटाने के लिए राज्यसभा सभापति को महाभियोग प्रस्ताव दिया था. लेकिन वेंकैया नायडू ने गुण-दोष के आधार पर इसे खारिज कर दिया था. कांग्रेस का कहना है कि उप राष्ट्रपति को ऐसा करने का अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें-CJI के खिलाफ महाभियोग नोटिस खारिज, कांग्रेस जाएगी सुप्रीम कोर्ट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नायडू ने कहा था, जल्दबाजी में नहीं लिया फैसला

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि नायडू ने ये फैसला जल्दबाजी में किया है. हालांकि वेंकैया ने कहा था कि चीफ जस्टिस के खिलाफ विपक्ष के महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को खारिज करने का उनका फैसला समय से और बगैर किसी जल्दबाजी के लिया गया. एक महीने से ज्यादा सोच-विचार के बाद यह फैसला किया गया है.

महाभियोग प्रस्ताव खारिज करने के बाद उन्होंने कहा कि संविधान और न्यायाधीश जांच कानून 1968 के प्रावधानों का सख्ती से पालन करते हुए उन्होंने फैसला किया. सुप्रीम कोर्ट के 10 वकीलों के एक समूह से नायडू ने कहा, ‘‘मैंने अपना काम किया है और मैं इससे संतुष्ट हूं.‘’

ये भी पढ़ें- महाभियोग नोटिस खारिज करने का फैसला जल्दबाजी में नहीं: वेंकैया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×