पेट्रोल और डीजल की कीमतें बेतहाशा बढ़ने के विरोध में कांग्रेस के ‘भारत बंद’ का देशभर में असर देखा जा रहा है. सुबह से ही देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी, वहीं विशाखापट्टनम में CPI कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में 21 राजनीतिक दल कांग्रेस का साथ दे रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, तेल के दाम पर पीएम मोदी एक शब्द भी नहीं बोलते. किसान-युवाओं से वादे पूरे नहीं हुए. सरकार ने जो भी वादे किए थे वे पूरे नहीं किए गए. आज पूरा विपक्ष यहां एक साथ बैठा है. हम सब मिलकर एक साथ बीजेपी को हटाने का काम करेंगे.
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ भारत बंद
कांग्रेस का दावा- ‘भारत बंद’ को 21 राजनीतिक दलों का समर्थन
विरोध प्रदर्शन में शामिल होने कैलाश मानसरोवर की यात्रा से दिल्ली लौटे राहुल गांधी
‘भारत बंद’ में शिवसेना नहीं ले रही हिस्सा
देखिए देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भारत बंद का कितना असर?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भारत बंद के दौरान MP में 110-115 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के आईजी मकरंद ने कहा, "राज्य में भारत बंद शांतिपूर्ण रहा. इस दौरान 110-115 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. ये संख्या बढ़ भी सकती है. उज्जैन, कटनी और जबलपुर में कुछ घटनाएं हुईं, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है."
'भारत बंद' सफल रहा: कांग्रेस
कांग्रेस ने सोमवार को बुलाए गए 'भारत बंद' को सफल बताया है. कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा, "भारत बंद पूरे देश में कामयाब रहा. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने कभी 'भारत बंद' का आह्वान नहीं किया. हम भारत बंद पर विश्वास नहीं रखते. लेकिन जब से मोदी सरकार आई है, तब से ऐसा करने की स्थिति बन गई है."
आंध्र प्रदेश में पेट्रोल-डीजल दो रुपये सस्ता
देश में लगातार बढ़ती तेल कीमतों के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य में पेट्रोल-डीजल दो रुपए सस्ता करने का ऐलान किया है. नई कीमत मंगलवार से लागू हों\गी.