ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने पुलिसवालों से कहा- छूकर दिखाओ मुझे, छेड़खानी का केस लगेगा

रविवार देर रात लखनऊ से प्रियंका लखीमपुर खीरी के लिए निकली थी.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

लखीमपुर खीरी जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को हरगांव के पास से हिरासत में लिया गया है. दरअसल रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 8 लोगों के मारे जाने की खबर के बाद प्रियंका उनके परिजनों से मिलने जा रही थी.

घटना सोमवार सुबह की है. रविवार देर रात लखनऊ से प्रियंका लखीमपुर खीरी के लिए निकली तो थी, लेकिन उससे पहले ही हरगांव में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोका और हिरासत में लिया. यह दावा कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर पर किया है और लिखा है कि न्याय की आवाज कभी दबती नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में प्रियंका गांधी काफी गुस्से में नजर आ रही हैं और पुलिस वालों से कह रही हैं कि मुझे छूकर दिखाओ तुम लोगों पर छेड़खानी और किडनैप का केस लगेगाा

लखनऊ से निकलते ही ट्विटर पर प्रियंका गांधी बीजेपी को घेरते हुई दिखाई दी. एक वीडियो के जरिए उन्होंने कहा कि "इस देश में किसानों को जिस तरह से कुचला जा रहा है, उसके लिए कोई लफ्ज ही नहीं है. कई महीनों से किसान आवाज उठा रहा है कि उसके साथ गलत हो रहा है, लेकिन सरकार सुनने को राजी नहीं है. आज जो हुआ, वह दिखाता है कि सरकार किसानों को कुचलने और खत्म करने की राजनीति कर रही है. यह किसानों का देश है. यह बीजेपी की विचारधारा की जागीर नहीं है".

''मैं अपने घर से निकलकर कोई अपराध करने नहीं जा रही हूं. पीड़ित परिवार से मिलकर उनके आंसू पोंछने जा रही हूं. इसमें क्या गलत कर रही हूं. मैंने जब सीओ को बुलाया तब वह छिप रहे थे. अगर सही काम कर रहे थे, तो छिप क्यों रहे?''
प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता

यूपी कांग्रेस ने दावा किया कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि ''प्रियंका गांधी जी को हरगांव से गिरफ्तार करके सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है, कृपया सभी लोग पहुंचे.'' साथ ही यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी ट्वीट किया और उनकी गिरफ्तारी का दावा किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×