ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में राहुल: ‘मदद करने आया हूं, मन की बात सुनाने नहीं’

राहुल ने 24 जनवरी को केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के लिए कैंपेन शुरू करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 24 जनवरी को केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने केंद्र पर तमिल संस्कृति का अपमान करने और राज्य में खराब नीतियां लागू करने का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने किया प्यार और लगाव का जिक्र

राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी और राज्य सरकार की नीतियों की वजह से तमिलनाडु के लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. मैं यहां आपकी मदद करने आया हूं. आप सभी उस रिश्ते के बारे में जानते हैं जो इस राज्य और मेरे परिवार के बीच है, जो प्यार इंदिरा जी और मेरे पिता को इस राज्य से मिला. मैं इस प्यार और लगाव के लिए आपका आभारी हूं."

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने कहा कि वो तमिलनाडु के लोगों की बात, उनकी तकलीफें सुनने आए हैं न कि अपनी 'मन की बात' सुनाने. NDTV का कहना है कि गांधी ने नोटबंदी और GST को लेकर कहा कि 'इनसे राज्य के लोगों को बहुत नुकसान हुआ है.'

NDTV के मुताबिक, पश्चिमी तमिलनाडु के इरोड जिले में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा:

“केंद्र तमिल भाषा और संस्कृति का कोई सम्मान नहीं करते हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को तमिल लोगों का अपमान नहीं करने दूंगा.” 
0

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक गांधी ने कहा, "नोटबंदी, GST और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से तमिलनाडु के लोगों को नुकसान हुआ है."

“देश पांच-छह बिजनेस वाले लोगों के हाथ में है और वो सोचते हैं कि अगर हमने राज्य सरकार को नियंत्रित कर लिया तो हमने तमिल लोगों को नियंत्रण में कर लिया. लेकिन ये सच नहीं है.” 

राहुल गांधी ने चीन और भारत के बीच चल रहे सीमा विवाद पर भी बात की. गांधी ने कहा, "अगर भारत के मजदूर, किसान और बुनकर मजबूत होते, सुरक्षित होते और उनके मौके दिए जाते तो चीन की भारत में आने की हिम्मत नहीं होती."

राहुल 23 जनवरी कोयंबटूर पहुंचे थे. उन्होंने चेन्नई में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनसे मौजूदा टैक्स सिस्टम और MSME के हालात पर बात की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×