ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायबरेलीः सुबह कांग्रेस MLA पर हमला, शाम को BJP समर्थक की हत्या

जिला पंचायत अध्यक्ष के फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस विधायक के काफिले पर हमला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में राजनीतिक संघर्ष खूनी संघर्ष में बदल चुका है. मंगलवार सुबह लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर हुई अराजकता शाम तक खूनी गैंगवार में बदल गई.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर जानलेवा हमला हुआ और शाम में बीजेपी नेता के समर्थक की हत्या हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायबरेली में छिड़ी वर्चस्व की जंग

रायबरेली लोकसभा सीट पर वोटिंग के 8 दिन के बाद ही सियासी वर्चस्व की जंग तेज हो गई है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में बीजेपी से ताल ठोकने वाले दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ रायबरेली में सारे विरोधी एकजुट हो गए हैं.

उन्होंने दिनेश प्रताप सिंह के भाई अवधेश सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी से बेदखल करने की कोशिशें तेज कर दी है.

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले बवाल, विधायक घायल

जानकारी के मुताबिक, रायबरेली में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी. इसी सिलसिले में रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह लखनऊ से रायबरेली पहुंच रही थीं. अदिति सिंह के साथ जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी समेत करीब 28 जिला पंचायत सदस्य थे.

आरोप है कि अवधेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बने रहें, इसके लिए दिनेश प्रताप सिंह के लोग लखनऊ से रायबरेली के पूरे रास्ते पर लगे हुए थे. ताकि, अदिति सिंह को जिला पंचायत सदस्यों को लेकर रायबरेली पहुंचने से रोका जा सके.

जिला पंचायत अध्यक्ष के फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस विधायक के काफिले पर हमला

अदिति सिंह लखनऊ से जिला पंचायत सदस्यों को लेकर रायबरेली के लिए रवाना हुईं, जैसे ही वह बछरावां-लखनऊ मार्ग के टोल प्लाजा पर पहुंचीं, दबंगों ने विधायक और जिला पंचायत सदस्यों की गाड़ियों को टक्कर मारकर फायरिंग शुरू कर दी. सदस्यों पर फायरिंग के बाद दबंगों ने कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया.

जिला पंचायत अध्यक्ष के फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस विधायक के काफिले पर हमला

आरोप है कि अदिति सिंह की गाड़ी जब गंगागंज के पास पहुंची तो रायबरेली के जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह रॉन्ग साइड से अदिति सिंह के काफिले के सामने आ गए. अवधेश सिंह के साथ तकरीबन 15 गाड़ियां थीं और सभी में असलहाधारी मौजूद थे. दबंगों ने कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले में शामिल गाड़ियों को पलटना शुरू कर दिया. इसके बाद गाड़ियों में मौजूद जिला पंचायत सदस्य गाड़ियों से उतरकर भागने लगे. अदिति सिंह भी इस हमले में घायल हो गईं.

“मेरी घेराबंदी कर मुझ पर हमला करवाया गया. शासन-प्रशासन अभी भी चुप है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हमलावरों के पास हथियार थे. मेरी गाड़ी की घेराबंदी कर पत्थर फेंके गए और मुझे जान से मारने की कोशिश की गई.
अदिति सिंह, विधायक, रायबरेली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता के करीबी की हत्या

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और जिला पंचायत सदस्यों पर हमले के कुछ ही घंटे बाद बछरावां के पास बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह के करीब शिवा सिंह की हत्या कर दी गयी. वहीं, शिवा सिंह के भाई गोपाल सिंह को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर शिवा सिंह की हत्या की गई, उसी जगह पर अदिति सिंह के काफिले पर हमला किया गया था. घटना के बाद पूरे शहर में हालात तनावपूर्ण हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×