लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने आज कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि हार की समीक्षा और पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी इस बात को लेकर ये बैठक बुलाई गई है. 2019 लोकसभा चुनाव में मिली हार पर इस बैठक में मंथन जारी है. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 52 सीटों पर जीत मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
CWC की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा?
- कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राहुल गांधी के इस्तीफे को खारिज किया.
- पार्टी को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है.
- कांग्रेस कार्य समिति 2019 लोकसभा चुनाव के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है.
- कांग्रेस कार्यसमिति 12.13 करोड़ साहसी व सजग मतदाताओं को धन्यवाद देती है, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त किया.
- कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार और सकारात्मक विपक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभाएगी और देशवासियों की समस्याओं को सामने रख उनके प्रति सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी.
CWC ने राहुल गांधी के इस्तीफे को किया खारिज
कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राहुल गांधी के इस्तीफे को खारिज कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि CWC ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि कांग्रेस को अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की जरूरत है.
हार पर मंथन जारी, बैठक की कुछ तस्वीरें
- 01/02(फोटो: क्विंट हिंदी)
- 02/02(फोटो: क्विंट हिंदी)
रणदीप सुरजेवाला ने राहुल के इस्तीफे की पेशकश की खबर को बताया गलत
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह साफ किया कि मीडिया में जो खबरें राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर आ रही हैं वे गलत हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी है और राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है.
बता दें कि कुछ न्यूज चैनलों ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश की खबर चलाई थी.