ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश: 10वीं की परीक्षा में ‘आजाद कश्मीर’ के सवाल पर बवाल

मध्य प्रदेश में दसवीं क्लास के सामाजिक विज्ञान के प्रश्न-पत्र में ‘आजाद कश्मीर’ को लेकर विवादित सवाल पूछा गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश राज्य बोर्ड की दसवीं क्लास के सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर लिखे जाने के बाद बवाल मच गया है. इस प्रश्न-पत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रश्न पत्र में आजाद कश्मीर को लेकर दो प्रश्न दिए गए थे. प्रश्न संख्या- 4 में सही जोड़ी का मिलान करने को दिया गया, ऐसे में मिलान के स्थान पर आजाद कश्मीर का एक विकल्प भी दिया गया, जबकि प्रश्न संख्या -26 में भारत के मानचित्र में आजाद कश्मीर को दिखाने को कहा गया है. इस प्रश्न के सामने आने के बाद बवाल शुरू हो गया. कइयों ने परीक्षा रद्द कराने की मांग की है. कुछ लोगों ने कहा कि असामाजिक और अस्थिरता पैदा करने वाले तत्व लगातार इस तरह का शिगूफा छोड़ रहे हैं. उन्होंने इसकी पूरी जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की परीक्षा में भी ‘आजाद कश्मीर’ को लेकर सवाल

पहले भी ऐसे इम्तहानों में कश्मीर को लेकर पूछे गए सवाल पर विवाद होते रहे. दो साल पहले जम्मू-कश्मीर में एक परीक्षा के दौरान पूछे गए सवाल पर विवाद खड़ा हो गया था. जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (SSRB) की परीक्षा के तहत एक सवाल में पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को आजाद कश्मीर बताया गया था.

दरअसल पाकगिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर के लिए ‘आजाद कश्मीर’ शब्द का इस्तेमाल करता है. भारत में इसके लिए पाक अधिकृत कश्मीर का इस्तेमाल होता है.

परीक्षा के प्रश्न पत्र में 86वें नंबर के सवाल में लिखा था-उत्तर पूर्व में जम्मू-कश्मीर चीन के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से जुड़ा है और इसे लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित आजाद कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान के इलाकों से अलग करती है. लोगों ने इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. उस वक्त को लेकर इसे लेकर काफी बवाल मचा था. लोगों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×