ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां लॉकडाउन-कहां नहीं? राजस्थान,हरियाणा,UP समेत 13 राज्यों का हाल

पिछले 24 घंटों में 2.40 लाख नए मामले और 3,741 मौतें दर्ज हुई हैं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन अभी भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. पिछले 24 घंटों में 2.40 लाख नए मामले और 3,741 मौतें दर्ज हुई हैं. कई राज्यों ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन, आंशिक लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए हैं. केस घटने के बाद भी राज्य इन प्रतिबंधों को जारी रख रहे हैं जिससे फिर से संक्रमण में तेजी न आए,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन राज्यों ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं, इसका पूरा ब्योरा हम आपको बता रहे हैं.

दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. राजधानी में अब सोमवार 31 मई की सुबह 5 बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी. इस दौरान दिल्ली मेट्रो नहीं चलेगी. राजधानी में सिर्फ जरूरी सेवाओं की इजाजत है.

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने 'सुरक्षित हरियाणा' के तहत पाबंदियों को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. राज्य में 31 मई की सुबह 5 बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी.

पंजाब

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोविड-19 महामारी से संबंधित सभी मौजूदा पाबंदियों को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. राज्य सरकार ने कोरोना से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.

राजस्थान

राजस्थान सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. इस दौरान 24 मई सुबह 5 बजे से 8 जून सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान दूध-डेयरी और फल-सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी. ठेले, रिक्शा और वैन से फल सब्जी बेचने वालों को भी इजाजत होगी. पब्लिक प्लेस पर मास्क नहीं लगाने पर 1 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा. पहले ये राशि 500 रुपये थे. सरकार ने 30 जून तक सभी विवार समारोह को स्थगित करने के लिए कहा है.

उत्तर प्रदेश

कोरोना कर्फ्यू को उत्तर प्रदेश में 31 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है.वैक्सीनेशन, जरूरी सेवाएं और औद्योगिक गतिविधाएं बिना किसी रुकावट के पहले की तरह ही चलती रहेंगी

लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों और रेहड़ी पटरी वालों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान हुआ था. सरकार ने कहा कि उन्हें 1 हजार रुपये भत्ते के तौर पर दिया जाएगा और गरीब परिवारों को 3 महीने का मुफ्त राशन मिलेगा.

ओडिशा

राज्य में 19 मई से 1 जून सुबह 5 तक पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा हुई थी. राज्य में वीकेंड लॉकडाउन भी है जो शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

पश्चिम बंगाल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा हुई है. 16 मई सुबह 4 बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन 30 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं को ही अनुमति मिलेगी. स्कूल-कॉलेज, परिवहन सेवाएं और बाजार सब बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल महाराष्ट्र में लॉकडाउन 1 जून तक लागू रहेगा. साथ ही राज्य सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र में एंट्री के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट चाहिए होगी.

छत्तीसगढ़

लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा. सरकार ने राज्य में आने वाले लोगों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के नियम में छूट दी है. पहले ये रिपोर्ट 72 घंटे पहले की होनी चाहिए थी, इसे अब 96 घंटे कर दिया गया है. साथ ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने वालों को भी राज्य में एंट्री मिल सकेगी.

मध्य प्रदेश

राज्य में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध 31 मई तक लागू हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जून से इसमें छूट देनी शुरू की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन लगाया है. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी.

झारखंड

राज्य में मौजूदा प्रतिबंधों को 27 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बसों की इंटर और इंट्रा-स्टेट आवाजाही को रोका गया है और निजी वाहनों के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है.

केरल

राज्य में लॉकडाउन 30 मई तक जारी रहेगा. फल, सब्जी, ग्रोसरी जैसे जरूरी सामान की दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी और दोपहर 2 बजे तक बंद हो जाएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×