ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में एक दिन में 1.86 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका

देश में अब तक 1.08 करोड़ लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में जारी कोरोना टीकाकरण के अभियान के तहत शनिवार को 1.86 लाख लोगों को टीका लगाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हेल्थ वर्कर और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं समेत 1,86,081 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 फरवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण

टीकाकरण का यह अभियान शनिवार को 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शाम 6 बजे तक चलाया गया. मंत्रालय के अनुसार अब टीकाकरण का कुल आंकड़ा 1,08,38,323 तक पहुंच गया है.

इन आंकड़ों में, 72,26,653 लाभार्थी स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, जिनमें से 8,73,940 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली. कोरोना का टीकाकरण की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी को शुरू हुआ था. उस समय फ्रंटलाइन श्रमिकों की संख्या 36,11,670 थी.

18 फरवरी को चले टीकाकरण अभियान के दौरान सबसे अधिक एकल दिन का टीकाकरण किया गया था, जब 6,58,674 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था.

0

10 राज्यों में सबसे ज्यादा टीकाकरण

  • गुजरात (24,323)
  • कर्नाटक (21,669)
  • महाराष्ट्र (18,644)
  • आंध्र प्रदेश (14,123)
  • ओडिशा (13,047)
  • पश्चिम बंगाल (12,720)
  • जम्मू और कश्मीर (12294)
  • बिहार (10,1900)
  • मध्य प्रदेश (10,117)
  • केरल (7,936)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 43 घंटों में 2 लोगों समेत कुल 43 लाभार्थी अब तक अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें से 26 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 16 लोगों के मरने की सूचना है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक दर्ज की गई कुल मौत का आंकड़ा 37 तक पहुंच गया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 3 नए मामले शामिल हैं. इनमें से 16 मौतें विभिन्न अस्पतालों में हुईं, जबकि 21 अस्पतालों के बाहर दर्ज की गईं. हालांकि, इन घटनाओं और टीकाकरण के बीच कोई कारण अब तक नहीं मिला है.

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव, मनदीप भंडारी ने बताया, केरल की 51 वर्षीय एक महिला की टीकाकरण के चार दिन बाद मौत हो गई और उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंत:स्रावी में रक्तस्राव की पुष्टि हुई. एक अन्य मामला कर्नाटक के 51 वर्षीय एक पुरुष का है, जो मायोकार्डियल रोधगलन के कारण टीकाकरण के नौ दिन बाद मर गया.

मनदीप भंडारी ने बताया कि मणिपुर की 44 वर्षीय एक महिला को टीकाकरण के एक सप्ताह बाद मृत घोषित कर दिया गया. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×