ADVERTISEMENTREMOVE AD

निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का दाम 250 रुपये,सरकार का ऐलान 

देशभर में सरकारी अस्पतालों पर मुफ्त में होगा कोरोना वैक्सीनेशन

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है. अब प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत 250 रुपए प्रति डोज होगी. 27 फरवरी को सरकार ने इस बात की घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइवेट अस्पताल में भी मिलेगी कोरोना वैक्सीन

प्राइवेट अस्पताल में भी मिलेगी कोरोना की वैक्सीन

केंद्र सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपए प्रति डोज तय कर दी है. हालांकि सरकारी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन मुफ्त में होगा.

हालांकि वैक्सीन के इस दाम में अगला आदेश आने तक कोई बदलाव भी हो सकता है.

प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के एक डोज की कीमत 250 रुपए होगी, जिसमें 100 रुपए सर्विस चार्ज भी शामिल होगा.

यह फैसला नेशनल हेल्थ मिशन ने लिया है और इसे सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को भेज जा रहा है.

इससे पहले कि सरकार वैक्सीन की कीमत को लेकर विवरण जारी करे, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ श्रीनाथ रेड्डी ने द क्विंट को बताया कि, मिश्रित स्वास्थ्य व्यवस्था में, प्राइवेट सेक्टर की मदद लेने समझ में आता है. हालांकि यह बहस योग्य विषय है कि क्या नागरिकों को इसके लिए भुगतान करना चाहिए.

1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण

1 मार्च से देश में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. दूसरे चरण में 60 से अधिक आयु के व्यक्तियों और 45 साल से ज्यादा के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित उन्हें कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सरकार टीकाकरण की क्षमता को बढ़ाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए प्राइवेट सुविधाओं को भी शामिल करना चाह रही है.

राज्य सरकारों के स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर प्राइवेट अस्पतालों से बातचीत शुरू कर दी है. ताकि ये सभी प्राइवेट अस्पताल कोरोना वैक्सीनेशन के इस चरण में शामिल हो सकें.

सरकार ने कहा है कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत आने वाले करीब 10 हजार प्राइवेट अस्पताल, सीजीएचएस के अंतर्गत आने वाले 600 से ज्यादा अस्पताल और अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल कोविड वैक्सीनेशन में हिस्सा लेंगे.

सभी प्राइवेट अस्पतालों को तय सख्त नियमों के तहत क्वालिटी और सेफ्टी संबंधी मुद्दों का पालन करना होगा.

सरकार ने कहा है कि सभी प्राइवेट अस्पतालों में पर्याप्त स्थान, कोल्ड चैन स्टोरेज, पर्याप्त स्टाफ और टीकाकरण को लेकर आवश्यक संसाधन होने चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×