ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन:किस जोन में बिकेगी शराब,कैसे चलेगी बसें?जानिए कितनी है छूट

सरकार ने संक्रमण के स्तर के आधार पर देश के जिलों को तीन भागों में बांंटा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में लॉकडॉउन को तीसरी बार बढ़ा दिया गया है. एक मई को जारी आदेश के मुताबिक 4 मई से लॉकडॉउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. बता दें देश में 24 मार्च लगातार लॉकडॉउन लगा हुआ है.

इस बीच संक्रमण के आधार पर देश के तमाम जिलों को तीन जोन, रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है. रेड जोन में ज्यादा गंभीर संक्रमण वाले इलाके हैं. इसके बाद कम गंभीरता वाले जिलों को ऑरेंज जोन और सबसे कम या जहां कोरोना के मामले नहीं आए हैं, उन जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है.

इस बीच ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुुमति दी गई है. हांलाकि इसमें कुछ शर्तों का पालन करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए ग्रीन जोन में रहेगी क्या-क्या छूट

सरकार ने संक्रमण के स्तर के आधार पर देश के जिलों को तीन भागों में बांंटा है.

ऑरेंज जोन में रहेंगी ये छूट

सरकार ने संक्रमण के स्तर के आधार पर देश के जिलों को तीन भागों में बांंटा है.

ग्रीन जोन में खुल सकेंगी शराब की दुकानें

सरकार ने संक्रमण के स्तर के आधार पर देश के जिलों को तीन भागों में बांंटा है.

हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि कुछ गतिविधियां पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी. इनमें फ्लाइट्स , रेल, मेट्रो, सड़क परिवहन समेत स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है.

बता दें भारत में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. अब तक 37,336 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 1218 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जहां 11,506 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा गुजरात में 4,721 दिल्ली में 3,738 और मध्यप्रदेश में अब तक 2,779 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

पढ़ें ये भी: रेड, ऑरेंज या ग्रीन, किस जोन में है आपका घर? देखिए पूरी लिस्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×