कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में इसके कन्फर्म मामलों की संख्या 90 से ज्यादा हो गई है. कई राज्यों ने सभी शैक्षिक संस्थान और सार्वजानिक जगहों को बंद कर दिया गया है. वहीं कोरोनावायरस को महामारी भी घोषित कर दिया है. WHO ने इस संक्रमण को ग्लोबल महामारी बताया है. कई फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले ODI भी स्थगित किए गए हैं. इसके अलावा आईपीएल भी 15 अप्रैल तक टाला गया है. 14 मार्च को कोरोनावायरस से जुड़े क्या बड़ी जानकारी सामने आई, यहां जान लीजिए.
- दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद में कोरोनावायरस के दो और पॉजिटिव मामले सामने आए.
- केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मौत होने पर परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया.
- 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया गया
- कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए संसद के पब्लिक गैलरी पास जारी करना रद्द किया गया.
- महाराष्ट्र में सभी सरकारी और निजी स्कूल कोरोनावायरस खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक बंद. IIT बॉम्बे में 29 मार्च तक क्लास रद्द.
- कोरोनावायरस पर SAARC देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस 15 मार्च शाम 5 बजे होगी. इस वीडियो कॉन्फ्रेंस का आईडिया पीएम मोदी ने दिया था.
- राजस्थान में 30 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम और सिनेमा घरों को बंद किया गया.
- उत्तराखंड सरकार ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया. प्रदेश में सभी सिनेमा हॉल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद. सिर्फ मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.
- भारतीय दूतावास ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की. अमेरिका में यात्रा और कोरोनावायरस से बचाव पर निर्देश दिए गए.
- WHO के डायरेक्टर जनरल ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी का केंद्र अब यूरोप बन गया है.
कोरोनावायरस से देश में दो मौत
भारत में कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है. पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी, जहां 76 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था. दूसरी मौत दिल्ली में हुई है. 13 मार्च को दिल्ली में एक 69 साल की महिला की अस्पताल में मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)