देश में कोरोनावायरस (coronavirus) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. 31 जुलाई को 41,649 नए कोविड केस दर्ज हुए. केंद्र ने कहा है कि देश के दस राज्यों में संक्रमण बढ़ रहा है और 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट (covid positivity rate) वाले जिलों में सख्त प्रतिबंध लगाने की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही केंद्र ने राज्यों से 60+ और 45-60 आयु वर्ग के लोगों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने को कहा है.
केंद्र सरकार ने कहा कि सबूत दिखाते हैं 80 फीसदी मौतें इन आयु वर्गों में होती हैं. केंद्र के ये निर्देश कोविड की तीसरी वेव पर बढ़ रही चिंता के बीच आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर में नए कोविड केस या पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है."
सरकार का सख्त प्रतिबंधों पर जोर
केंद्र ने बताया है कि 10 फीसदी पॉजिटिविटी रेट से ज्यादा वाले 46 जिले हैं और 5-10 फीसदी पॉजिटिविटी रेट वाले 53 जिले हैं. केंद्र सरकार ने इन जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "इस स्तर पर कोई लापरवाही इन जिलों में स्थिति खराब कर सकती है."
"जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है वो लोगों की आवाजाही, भीड़ लगने और लोगों के मिलने जुलने को रोकने के लिए सख्त प्रतिबंधों पर विचार करें."केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्र सरकार ने कहा कि इन दस राज्यों से आए नए मरीजों में से 80 फीसदी होम आइसोलेशन में हैं, लेकिन स्थानीय अथॉरिटीज को ऐसे मामलों पर भी सख्त निगरानी रखनी चाहिए.
देश में नए वैरिएंट्स की एंट्री का पता करने के लिए राज्यों से इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) लैब नेटवर्क का इस्तेमाल कर जीनोमिक सर्विलांस और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)