देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है. इस वायरस से देश में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, ईरान में कोरोनावायरस के पॉजिटिव भारतीय की मौत हो गई है.
वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं.
- कोरोनावायरस का कहर जारी
- देशभर में अब तक 4 लोगों की मौत
- 167 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित, इसमें 25 विदेशी
- ईरान में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव भारतीय की मौत
- देश में सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश
- कई फ्लाइट्स कैंसल, कई ट्रेने रद्द की गईं
- ज्यादातर राज्यों में मॉल, पार्क, जिम और सभी टूरिस्ट स्पॉट बंद
देश को पीएम मोदी का संबोधन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
चीन से ज्यादा मौतें इटली में
worldometers.info के मुताबिक, इटली में मरने वालों की संख्या 3,405 हो गई है. ये आंकड़ा चीन से भी ज्यादा है. चीन में कोरोनावायरस से अब तक 3,245 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में कंफर्म केसों की संख्या हुई 14
दिल्ली में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या 14 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये आंकड़े दिए गए हैं. इससे पहले, गुरुवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में COVID-19 के 10 केस हैं, जिसमें से 3 ठीक हो चुके हैं और 6 की हालत बेहतर है, इसमें से 1 की मौत हो चुकी है.
गुजरात में पहला केस, राजकोट और सूरत से एक-एक मामला
गुजरात में कोरोनावायरस का पहला केस की खबर है. राजकोट और सूरत से एक-एक टेस्ट पॉजिटिव आया है.
देहरादून में दो कंफर्म केस, फॉरेस्ट अकैडमी के स्पेन से लौटे दो ट्रेनी पॉजिटिव
उत्तराखंड के एडिशनल हेल्थ सेक्रेटरी युगल किशोर पंत ने बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकैडमी के दो ट्रेनी का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों स्पेन से लौटी टीम का हिस्सा थे.