स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर-जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि देश में फिलहाल 72 टेस्टिंग लैब हैं और इस हफ्ते के अंत तक नई 50 लैब भी चालू हो जाएंगी.
- स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक COVID-19 के 137 कन्फर्म केस
- दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7000 पार
- भारत में कोरोनावायरस से अब तक 3 लोगों की मौत
- अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया के यात्रियों पर लगा प्रतिबंध
- देश में सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश
- टेस्ट के लिए 50 नई टेस्टिंग लैब हफ्ते के अंत तक होंगी शुरू
कोरोनावायरस से कैसे बचें, जानिए?
चेन्नई ने नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को खत्म किया गया
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए चेन्नई में वाशरमैनपेट पर नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को खत्म किया गया.
भारतीय सेना में पहला कंफर्म केस, जवान और उसके पिता का टेस्ट पॉजिटिव
भारतीय सेना में कोरोनावायरस का पहला कंफर्म केस सामने आया है. ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जवान के पिता ने ईरान की यात्रा की थी. जवान के पिता का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. जवान का इलाज जारी है, वहीं उसकी पत्नी और बहन को क्वारंटाइन में रखा गया है.
दिहाड़ी मजदूरों को तय राशि देगी यूपी सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों को एक तय राशि देने का ऐलान किया है. कोरोनावायरस के कारण लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है, जिसका असर कमाई पर भी पड़ रहा है.
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का पहला मामला आया सामने
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है. 18 साल के एक लड़के ने यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी. उसे क्वारंटाइन में रखा गया है.