ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की फंडिंग रोकी  

देश दुनिया में कोरोनावायरस से संबंधित सभी खबरों के अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 324 लोगों की जान चली गई है. और 9350 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 19 लाख 18 हजार पार कर गई है. इसमें से 4 लाख 49 हजार लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.

स्नैपशॉट
  • कोरोना वायरस का दुनियाभर में कोहराम, लाखों लोग प्राभावित
  • भारत में 9000 के पार केस, अब तक 308 लोगों की मौत
  • दुनियाभर में 1 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
  • सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में, 22 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

6:09 AM , 15 Apr

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने WHO की फंडिंग रोकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को मिलने वाली फंड बंद करने का फैसला किया हैं. ट्रम्प ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में WHO की भूमिका की जांच की जाएगी.

ट्रम्प का ये फैसला ऐसे समय आया है, जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है. ऐसा पहली बार नहीं है कि ट्रम्प ने यूनाइटेड नेशन के आर्गेनाइजेशन को निसान बनाया है. UNESCO, WTO जैसी दूसरी संस्था भी ट्रम्प के निशाने पर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:05 PM , 14 Apr

तेलंगाना में अब तक 644 केस, 18 की मौत

तेलंगाना में आज 52 नए केस सामने आए. प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है जबकि संक्रमण के मामले 644 हो गए हैं. 110 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

10:38 PM , 14 Apr

पुणे में आज 4 की मौत

पुणे में आज भी 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जिले में मरने वालों का आंकड़ा 38 पर पहुंच गया है. जिले में आज 46 नए केस आए जिसके बाद यहां अभी तक संक्रमण के 359 मामले दर्ज हो चुके हैं.

10:35 PM , 14 Apr

मध्य प्रदेश में मृतकों की संख्या 53 हुई

मध्य प्रदेश में आज 3 और लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है. प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. साथ ही आज 126 नए मामले भी आए और प्रदेश में अब तक 741 केस हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Apr 2020, 7:36 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×