कोरोना ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है, अमेरिका, ब्रिटेन और इटली जैसे देश भी कोरोना की मार झेल रहे हैं, वहीं भारत में भी 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 10,815 हो गए हैं. इसमें से 9272 एक्टिव केस हैं. वहीं 1189 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 353 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक रखने का फैसला कियाा है.
दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर
भारत में 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित
350 से ज्यादा लोगों की मौत
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17 नए केस आए सामने
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं. राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1578 है (1080 पॉजिटिव मामलों को मिलाकर- विशेष ऑपरेशन के तहत). मरने वालों की कुल संख्या 32 है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मध्य प्रदेश में COVID-19 के 938 केस
मध्य प्रदेश में अब कोरोना वायरस के कुल 938 मामले हैं. वहीं, 53 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में तीन हजार के करीब कोरोना वायरस के केस
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 232 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,916 हो गई है. आज 36 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 295 मरीज ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक कुल 187 मौतें हुई हैं जिनमें से 9 मौतें आज हुईं.
मुंबई में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले
मुंबई में आज कोरोना वायरस के 183 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में कुल केसों की संख्या 1936 हो गई है. शहर में 113 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है, जबकि 181 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.