ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: 12 हजार के करीब देश में कोरोना वायरस के केस

देशभर में बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस के ंमामले

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है, अमेरिका, ब्रिटेन और इटली जैसे देश भी कोरोना की मार झेल रहे हैं, वहीं भारत में भी 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 10,815 हो गए हैं. इसमें से 9272 एक्टिव केस हैं. वहीं 1189 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 353 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक रखने का फैसला कियाा है.

स्नैपशॉट

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर

भारत में 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

350 से ज्यादा लोगों की मौत

3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

10:01 PM , 15 Apr

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17 नए केस आए सामने

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं. राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1578 है (1080 पॉजिटिव मामलों को मिलाकर- विशेष ऑपरेशन के तहत). मरने वालों की कुल संख्या 32 है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:20 PM , 15 Apr

मध्य प्रदेश में COVID-19 के 938 केस

मध्य प्रदेश में अब कोरोना वायरस के कुल 938 मामले हैं. वहीं, 53 लोगों की मौत हो चुकी है.

8:51 PM , 15 Apr

महाराष्ट्र में तीन हजार के करीब कोरोना वायरस के केस

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 232 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,916 हो गई है. आज 36 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 295 मरीज ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक कुल 187 मौतें हुई हैं जिनमें से 9 मौतें आज हुईं.

7:29 PM , 15 Apr

मुंबई में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले

मुंबई में आज कोरोना वायरस के 183 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में कुल केसों की संख्या 1936 हो गई है. शहर में 113 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है, जबकि 181 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 15 Apr 2020, 7:53 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×