अमेरिका में मौत का आंकड़ा 51,000 पार
अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 51,017 हो गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 1,258 मौतें हुईं, ये अमेरिका में लगभग तीन हफ्तों से रोज होने वाली मौतों में सबसे कम है.
CRPF के 15 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव
CRPF के और 15 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कॉन्सटेबल शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली सरकार का फैसला, रेजिडेंशियल इलाकों में दुकानें खुलेंगी
दिल्ली सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने का फैसला करते हुए रेजिडेंशियल इलाकों में दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी.
देश में अब कोरोना वायरस के कुल 24,942 मामले, संक्रमण से 779 मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 24,942 हो गई है. इसमें 18,953 सक्रिय मामले, 5210 ठीक / विस्थापित मामले और 779 मौतें शामिल हैं.
आर्थिक संकट पर सोनिया गांधी ने पीएम को खत लिखा
कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में चल रहे आर्थिक संकट पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को खत लिखा है. सोनिया ने MSME की हालत पर चिंता जाहिर की है और साथ ही पांच सुझाव भी दिए हैं.