भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. और 5000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, 8 अप्रैल तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 1,434,426 है. इसमें से लगभग 3 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 82,070 से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.
- कोरोना वायरस का कोहराम, लाखों लोग प्राभावित
- भारत में अब तक 149 से ज्यादा लोगों की मौत
- दुनिया भर में 82000 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
- अमेरिका- ब्रिटेन सब पर कोरोना की मार
मुंबई के वर्ली में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया को BMC ने बनाया आइसोलेशन सेंटर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
तेलंगाना में केस 450 पार
तेलंगाना में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 453 हो गए हैं. राज्य में आज 49 नए केस सामने आए.
पश्चिम बंगाल में 92 हुए कंफर्म केस
पश्चिम बंगाल में 2 नए केस सामने आने के बाद कंफर्म केसों का आंकड़ा 92 पहुंच गया है.
दिल्ली में आज 93 नए केस, 669 हुए कंफर्म पॉजिटिव केस
दिल्ली में कोरोना वायरस के आज 93 नए केस सामने आए. दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली में कंफर्म केसों की संख्या 669 हो गई है. इसमें से 426 केस निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम से जुडे़ हुए हैं.